देश में अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना के तहत लगभग 1100 रेलवे स्टेशन को जीर्णोद्धार किया जा रहा है. कई रेलवे स्टेशन पर रेनोवेशन का काम तेजी से चल रहा है. इसका मकसद यह है की सभी रेलवे स्टेशन को अब आधुनिक सुविधा से लैस किया जाये. इसी कड़ी में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन भी शामिल है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन को भी अब पूरी तरह से आधुनिक बनाने केलिए अमृत भारत योजना के तहत काम शुरू होने वाला है. जिसके कारण इस स्टेशन के कुछ हिस्से को बंद किया जा सकता है. हो सकता है की जिस प्लेटफार्म पर रेनोवेशन का काम होगा वो कुछ समय के लिए बंद कर दिया जाये और वहां से खुलने वाली ट्रेन को दिल्ली के आसपास के रेलवे स्टेशन शिफ्ट कर दिया जाये.
दिल्ली के आसपास कई रेलवे स्टेशन है जहाँ उन ट्रेनों को शिफ्ट किया जा सकता है. आनंद विहार, दिल्ली केंट, ब्रिजवासन, निजम्मुदीन रेलवे स्टेशन के अलावा और भी है. बाते दें की प्रीत दिन दिल्ली से लगभग 300 ट्रेनों का परिचालन होता है. इनमे से कुछ ट्रेन को शिफ्ट किया जा सकता है. वर्तमान में इसको लेकर कोई अपडेट नहीं है. अभी सभी नियमति ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से निर्धारित समय पर चल रही है.
अमृत भरत रेलवे स्टेशन के तहत कुल 1275 रेलवे स्टेशन को कायाकल्प किया जा रहा है. यह योजना फरबरी 2023 में लांच किया गया है. इसके लिए कुल ₹24,470 करोड़ का खर्च किया जायेगा. इसके तहत स्टेशन परिसर में शानदार वेटिंग रूम, आटोमेटिक टिकट कियोस्क, लज़ीज़ खाना के लिए फ़ूड कोर्ट, इन्टरनेट, वाई-फाई, रूफ प्लाजा, बच्चो के खलेने के लिए किड एरिया का निर्माण किया जायेगा.