नई दिल्ली से सहारनपुर मात्र 90 रुपए में शानदार ट्रेन सेवा
दिल्ली-एनसीआर के उन निवासियों के लिए खुशखबरी है जो दिल्ली से सहारनपुर रेगुलर आया जाया करते है. जानकारी केलिए आपको बता दें की नई दिल्ली से सहारनपुर के बीच अब मात्र 90 रुपए में सफर करने का अवसर मिल रहा है. यह ट्रेन गाजियाबाद, मेरठ और मुजफ्फरनगर के रास्ते होकर चलेगी. आइये जानते है इस ट्रेन की समय सारणी और अन्य जानकारी.
दिल्ली से सहारनपुर होते हुए जालंधर सिटी जाने वाली ट्रेन का नंबर है 14681 और इस ट्रेन का नाम है NDLS JUC EXP. आपको बता दें की इस ट्रेन की दिल्ली से सहारनपुर का किराया मात्र 90 रुपया है. इस ट्रेन में कुल दो तरह की सीट अरेंजमेंट है. पहला 2S और दूसरा चेयर कार. तो दिल्ली से सहारनपुर का किराया 2S मात्र 90 रुपया है. वहीँ चेयर कार कर किराया 335 रुपया है. अगर इस गाड़ी की टाइम टेबल की बात करे तो :
यह ट्रेन नई दिल्लीसे ट्रेन 14:45 बजे प्रस्थान करती है और अगला स्टेशन गाज़ियाबाद 15:23 पर पहुँचती है . इसके बाद, ट्रेन मोदीनगर 15:49 पर पहुँचती है . मेरठ सिटी पर ट्रेन 16:08 पर पहुँचती है और 16:10 पर निकलती है. मेरठ कैंट पर 16:16 पर पहुँचती है और 16:18 पर रवाना होती है. फिर यह ट्रेन सखोती टंडा 16:34 पर आती है और 16:36 पर रवाना होती है.
मुजफ्फरनगर पर ट्रेन 16:58 पर पहुँचती है. डियोबंद पर यह 17:18 पर आती है . और आखिरकार सहारनपुर जिसका स्टेशन कोड SRE है यहाँ पर ट्रेन 18:20 पर पहुँचती है . वापसी में इस ट्रेन की संख्या 14682 है, यह ट्रेन सहारनपुर से सुबह के 9:15 पर चलती है और नई दिल्ली दिन के 1:15 पर पहुचती है. यह ट्रेन सप्ताह में सतो दिन चलाई जाती है.