दिल्ली के फिरनी रोड पर सड़क की चौराई काफी कम है. जिसके कारण यहाँ पर अक्सर ट्रैफिक जाम लगा रहता है. पिछले वर्ष जनवरी में यहाँ पर एक करीब 4.8 किमी लंबा फ्लाईओवर निर्माण का प्लान पारित किया गया था. लेकिन अब इस प्लान को ख़तम कर दिया गया है. मतलब यह है की अब फिरनी रोड पर कोई फ्लाईओवर नहीं बनेंगे.
फ्लाईओवर निर्माण से पहले फिजिबिलिटी स्टडी स्टडी कराइ गई थी. अब फिजिबिलिटी स्टडी का रिपोर्ट आ गई है जिससे आधार पर यह निर्णय लिया गया है की अब फिरनी रोड पर फ्लाईओवर नहीं बनाये जायेंगे. लेकिन अब अतिक्रमण हटाने की तैयारी है। जिससे सड़क की चौराई बढाई जा सके.
आउटर दिल्ली के यह एक महत्वपूर्ण रोड है जिससे कई अहम् रोड जुड़े हुए है. नजफगढ़-बहादुरगढ़ मार्ग, नजफगढ़-ढांसा मार्ग, नजफगढ़-नांगलोई मार्ग, ओल्ड खैरा रोड, नजफगढ़ रोड, गुड़गांव-बजघेड़ा रोड का कनेक्टिविटी भी है. जहाँ अक्सर जाम रहता है. ऐसा माना जा रहा है की अतिक्रमण को हटाने के बाद यहाँ पर स्थिति में सुधार हो सकेगा.
आपको बता दें की फिजिबिलिटी रिपोर्ट में यह पाया गया की यहाँ पर फ्लाईओवर की जरुरत है है. अगर रोड के डी दोनों तरफ के अतिक्रमण को हटा दिया गया तो दिल्ली के फिरनी रोड पर ट्रैफिक जाम की समस्या ख़त्म हो जाएगी. फ़िलहाल इसके लिए दिशा निर्देश के दिए गए है.