नई दिल्ली: हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर नए भवन के निर्माण की तैयारी चल रही है. दो मंजिला भवन में बुकिंग कार्यालय समेत अन्य सुविधाएं मिलेंगी। नए भवन के टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मुख्य भवन के बगल में एक नया भवन बनाने की योजना है। इसके ग्राउंड फ्लोर पर टिकट बुकिंग समेत अन्य काम होंगे। पहली मंजिल पर यात्रियों के लिए रिटायरिंग रूम और सामान रखने के लिए क्लॉकरूम होगा। इसके साथ ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) का एक सीसीटीवी कंट्रोल रूम होगा, जिससे पूरे स्टेशन परिसर पर नजर रखी जा सकेगी. इससे स्टेशन परिसर की सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने में मदद मिलेगी।
इस प्रमुख रेलवे स्टेशन से रोजाना करीब दो सौ ट्रेनें चलती हैं और करीब दो लाख यात्री पहुंचते हैं। मुंबई राजधानी, गतिमान एक्सप्रेस समेत यहां कई अहम ट्रेनें चलती हैं। आने वाले समय में यहां से ट्रेनों की संख्या में इजाफा होगा। नई दिल्ली और पुरानी दिल्ली पर बोझ कम करने के लिए वहां से कई ट्रेनों को दूसरे स्टेशनों तक चलाने की तैयारी की जा रही है।
कई ट्रेनों को हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर भी शिफ्ट किया जाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए यहां यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। कुछ समय पहले एक नया प्लेटफॉर्म भी बनाया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि भवन निर्माण के लिए टेंडर मांगे गए हैं. लोग फरवरी के मध्य तक आवेदन कर सकते हैं। टेंडर जारी होने के आठ माह के अंदर निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य है। इस साल के अंत तक भवन बनकर तैयार होने की उम्मीद है।
बने रहे @apnadelhinews के साथ:
credit/dj