जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट नॉएडा के लोगो के लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट से कम नहीं है. साथ ही नॉएडा में फिल्म सिटी का बनना भी इस इलाके को वर्ल्ड क्लास उचाई देने में चार चाँद लगाएगा. खबरों के अनुसार जेवर के नॉएडा एयरपोर्ट से फिल्म सिटी के लिए एक छोटी मेट्रो कॉरिडोर बनाया जायेगा. जिसकी डीपीआर तैयार कर ली गई है.
फिल्म सिटी से लेकर जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक एक लाइट मेट्रो चलाई जाएगी। इस लाइट मेट्रो की लंबाई 14.5 किलोमीटर होगी। खास बात यह है कि इस लाइट मेट्रो पर रैपिड रेल और सामान्य मेट्रो भी दौड़ सकेगी। इस मेट्रो लाइन को दो फेज में बनाया जायेगा. आइये जानते है किस फेज में कौन से मेट्रो स्टेशन बनेंगे
फेज | स्टेशन/स्थान |
---|---|
फर्स्ट | गाजियाबाद, गौर चौक, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-16बी, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-4, इकोटेक-12, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-2, सेक्टर-3, सेक्टर-10, नॉलेज पार्क-5, और ग्रेटर नोएडा में सूरजपुर पुलिस लाइन |
सेकंड | पुलिस लाइन, मलकपुर, नॉलेज पार्क-3, परी चौक, इकोटेक-6, दनकौर, यमुना क्षेत्र के सेक्टर-18, सेक्टर-20, सेक्टर-21, फिल्म सिटी, और जेवर एयरपोर्ट |