नोएडा के मेट्रो यात्रियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. मिली जानकारी के अनुसार नॉएडा , ग्रेटर नॉएडा शहर के मेट्रो नेटवर्क को और विस्तारित किया जा रहा है. इस विस्तार से सड़कों पर जाम की समस्या को कम किया जा सके और लोगों को सार्वजनिक परिवहन का सुगम लाभ मिल सके।
बता दें की नोएडा में दो मेट्रो लाइन प्रस्तावित है. पहला सेक्टर-51 से ग्रेटर नॉएडा वेस्ट और दुसरा लाइन सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन तक . नॉएडा मेट्रो का एक्वा लाइन के तहत अभी नोएडा के सेक्टर-51 से ग्रेटर नोएडा डिपो तक मेट्रो चल रही है.
मिली जानकारी के अनुसार अब एक्वा लाइन को बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है. शहर की जनसंख्या लगातार बढती जा रही है. इसीलिए सभी को सुविधाओं के अनुसार सेवा मिल सके. यह विस्तार नोएडा के सेक्टर-51 से ग्रेनो वेस्ट और सेक्टर-142 से बॉटनिकल गार्डन तक को भी कवर करेगा.
मेट्रो रेल सेवा को नोएडा के ग्रेनो वेस्ट के साथ जोड़ने की योजना पहले से ही शुरू की गई थी. जिसकी मंजूरी 2019 में यूपी कैबिनेट से मिल चुकी है। इससे सफर करना आसान होगा और लोगों को समय की बचत होगी। इसके अलावा बॉटनिकल गार्डन तक की मेट्रो लाइन को भी विस्तारित किया जा रहा है.
प्रस्तावित मेट्रो लाइन में कुल आठ मेट्रो स्टेशन होंगे: सभी के नाम निचे दिए गए है:
बोटेनिकल गार्डन
नोएडा सेक्टर 44
नोएडा प्राधिकरण मुख्यालय
नोएडा सेक्टर 97
नोएडा सेक्टर 105
नोएडा सेक्टर 108
नोएडा सेक्टर 93
पंचशील बालक इंटर कॉलेज