New Delhi: भीषण गर्मी से जूझ रहे दिल्ली समेत उत्तर भारत के लोगों को पश्चिमी विक्षोभ ने राहत दी है। सोमवार से सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर अब भी जारी है। जिससे कहीं आंधी और बारिश हो रही है तो कहीं बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 5 दिनों तक लू और भीषण गर्मी से लोगों को इसी तरह की राहत मिलने वाली है।
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, पूरे एक हफ्ते तक अलग-अलग जगहों पर बादल छाए रहने और गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा। साथ ही अगले 5 दिनों के दौरान देश के किसी भी हिस्से में लू चलने की कोई संभावना नहीं है।
आईएमडी ने मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में अगले 24 घंटों तक बादल छाए रहेंगे। इस दौरान कुछ ऊंचे इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में भारी बारिश हो सकती है। मौसम में इस बदलाव के कारण वहां ठंड का अस्थायी माहौल लौट सकता है। अगर उत्तराखंड की बात करें तो मौसम विभाग ने कुमाऊं में तेज बारिश और मैदानी इलाकों में तेज आंधी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर में आसमान में बादल छाए रहने और हवा चलने की संभावना जताई गई है। इससे इस क्षेत्र का मौसम सुहावना बना रहेगा और लोगों को ज्यादा गर्मी नहीं झेलनी पड़ेगी।