Screenshot 2021 07 26 15 16 12 11

अगर आप पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए अब आपको कम मेहनत करनी पड़ेगी. आपको पासपोर्ट सर्विस सेंटर के चक्कर नहीं काटने होंगे. अब आप नजदीकी पोस्ट ऑफिस से भी पासपोर्ट बनवा सकते हैं. 

आपको पासपोर्ट बनवाने के लिए पोस्ट ऑफिस के कॉमन सर्विस सेंटर के काउंटर पर जाकर आवेदन करना होगा. इंडिया पोस्ट ने इसकी जानकारी दी है. 

आप ऑनलाइन भी रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए पोस्ट ऑफिस के आधिकारिक वेबसाइट पर अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद फॉर्म सबमिट करके आपको फीस जमा करना होगा. इसके बाद आपको एक तारीख मिलेगी. उस दिन आप अपने डॉक्युमेंट्स के साथ नजदीगी पोस्ट में ऑफिस वैरिफिकेशन के लिए चले जाइए.

किन डॉक्युमेंट्स की जरूरत होगी

बर्थ सर्टिफिकेट, हाईस्कूल की मार्कशीट, वोटर आईडी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड और नोटरी से बनवाया एक हलफनामा. पूरा प्रॉसेस होने में 15 दिन लगेगा. इसके बाद आपका पासपोर्ट मिल जाएगा.

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...