10 वर्ष क्या ही उम्र होती है. ज्यादातर बच्चे 10 वर्ष की उम्र में खेल खिलोने में व्यस्त रहते है. यह उम्र खिलने का ही तो होता है. सभी बच्चे इस उम्र में खूब मस्ती करते है. लेकिन सब की जिंदगी एक जैसी नहीं होती है. कुछ बच्चो को खेलने का समय भी नहीं मिल पता क्योकि उनके ऊपर कई जिम्मेदारीयों का बोझ होता है. सोशल मीडिया में ऐसा ही एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमे एक 10 साल का बालक एक ठेले पर काम पर रहा होता है.
बीते दिन सोशल मीडिया पर एक विडियो उस वक्त सबके नजर में आ गया जब दिग्गज उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने इस विडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी . दरअसल पूरी कहानी यह है की दिल्ली के तिलक नगर में एक पंजाबी परिवार रहता है. जसप्रीत उस परिवार का 10 वर्ष का बालक है. कुछ दिनों पहले जसप्रीत के पिता चले गए. परिवार में कमाने वाले आदमी के चले जाने से घर में आर्थिक तंगी शुरू हो गई.
इस आर्थिक तंगी को जसप्रीत देख नहीं पाया और सोचा मै भी कुछ काम करूँगा और अपने परिवार और माँ की मदद करूँगा. जसप्रीत ने अपनी माँ और बड़ी बहन की जिम्मेदारी अपने कंधो पर उठा ली. अगले ही दिन जसप्रीत ने अपने चचेरे भाई के साथ मिल कर तिलक नगर में एक एग रोल का ठेला लगा दिया. किसी फ़ूड ब्लॉगर ने एक विडियो बना कर सोशल मीडिया पर दाल दी.
विडियो वहां से वायरल हो गई. जिसके कारण उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा की “वह एक साहसी बालक है, इसके पढाई – लिखाई में कमी नहीं होनी चाहिए.” आगे मिस्टर महिंद्रा ने कहा की “कोई हमें इस बालक का पता दें ताकि इनसे कांटेक्ट किया जा सके. और हर संभव मदद पहुचाया जा सके”.
निचे वो विडियो दिये गए है.