भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान को देश के अब तक के सबसे प्रतिभाशाली ऑलराउंडर में से एक माना जाता है इरफान पठान का जन्म एक क्रिकेट परिवार में हुआ था उनके बड़े भाई यूसुफ पठान,जो बाद में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेले है उनके पिता मोहम्मद खान पठान एक पूर्व क्लब क्रिकेटर खिलाड़ी थे.

irfan pathan 1 16631480584x3 1

इसीलिए इरफान पठान को शुरुआत में ही महज 10 साल की उम्र में ही उन्हें गुजरात के बड़ौदा में किरण मोरे क्रिकेट अकादमी में स्वीकार करा दिया गया था इरफान पठान अपने समय में एक अच्छे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज थे और साथ ही एक उपयोगी मध्यक्रम के बल्लेबाज भी थे.

Pathan with his wife safa photo instagram 1533472230

इरफान पठान ने 2007 के आईसीसी वर्ल्ड कप t20 फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट लिए और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई और उनको उस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया इरफान पठान ने साल 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच में हैट्रिक विकेट लिए.

irfan pathan wife 1 min 1

और साल 2008 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में 61 रन खोकर 5 विकेट लिए और दोनों मैच में अपनी टीम को जीत दिलाई है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला अभियान में उन्हें 2004 में आईसीसी इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर नामित किया गया था.

pathan brothers wives 1

इरफान पठान का जन्म 27 अक्टूबर 1984 को गुजरात के बड़ौदा शहर में हुआ था इनके पिता का नाम मोहम्मद खान पठान है जो की एक पूर्व क्लब क्रिकेटर हैं इरफान पठान ने अपनी शादी 4 फरवरी 2016 को सफा बेग से की.

irfan pathan 76

और यह दोनों एक बच्चे के माता-पिता भी हो गए हैं सफा बेग बहुत खूबसूरत है इरफान पठान भारत के लिए सबसे तेज 100 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर चुका है.

CdC VuVUAAAJe01 1

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...