दिल्ली में गर्मी का तांडव जारी है. बीते 15 दिन से दिल्ली इस वर्ष का सबसे भीषण गर्मी झेल रहा है. दिल्ली का नजफ़गढ़ इलाका देश का सबसे गर्म जगह बन गया है. नजफ़गढ़ का तापमान सामान्य से 4 डिग्री अधिक हो गया है. बुधवार को नजफ़गढ़ देश का सबसे गर्म जगह रहा. वहां का तापमान 47 डिग्री को भी पार कर गया. लेकिन इसी बीच दिल्ली के मौसम को लेकर कुछ अच्छी खबर भी आ रही है.
IMD मौसम रिपोर्ट के अनुसार बंगाल की खाड़ी में चक्रवातीय तूफान उठ गया है. 25 तारीख को यह चक्रवात बंगाल की खाड़ी से टकराने की पूरी सम्भावना जताई जा रही है. उसके बाद लगभग 102 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलेगी. इसका असर उत्तर पूर्वी क्षेत्रों पर पड़ेगा. रिपोर्ट ने बताया है की पश्चिम बंगाल , मिजोरम, उड़ीसा , त्रिपुरा, और मणिपुर में इस तूफान का असर होगा.
मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली, नॉएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद और गाजियाबाद के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इसका असर देखने को मिल सकता है. लेकिन इस तूफान का असर बहुत कम होगा. दिल्ली एनसीआर में 30 किमी की रफ़्तार से हवा चल सकती है.
अधिकतम तापमान में थोड़ी गिरावट आ सकती है. आगामी 27 और 28 को दिल्ली में थोड़ी मौसम की हलचल देखने को मिल सकती है. हालाँकि पिछले 48 घंटे में दिल्ली एनसीआर के अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट देखि गई है. साथ में पुरवा हवा में नमी के कारण उमस का स्तर भी काफी ऊपर चला गया है. यही कारण है की दिल्ली एनसीआर में चुभन वाली गर्मी शुरू हो गई है.
मौसम जानकारों का मानना है की दिल्ली एनसीआर में इस वर्ष मानसून समय से पहले आएगा. जून के आखिरी सप्ताह से पहले इस वर्ष मानसून की पहली बूंद गिरने के आसार है. उसके बाद दिन-रात की बारिश शुरू होगी.