सच में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बहुत भीड़ होती है. कोई खास ट्रेन के खुलने और आने के समय पर तो नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लोगो का रेला चलता है. रिपोर्ट के अनुसार यहाँ से करीब 6 लाख लोग रोज ट्रेन की यात्रा करते है. नई दिल्ली का रेलवे स्टेशन भी तो बाबा आदम ज़माने का है. इसीलिए इसका अब पुनर्विकास किया जाना है.
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास का एलान कर दिया गया है. जिसके कारण करीब 300 ट्रेनों को यहाँ से किसी दुसरे रेलवे स्टेशन पर शिफ्ट करने की तैयारी चल रही है. जब नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर नवनिर्माण का काम शुरू होगा तो यहाँ से ट्रेन के संचालन में काफी दिक्कत आएगी. इसीलिए प्लान यह बनाया गया है की 300 ट्रेन को दिल्ली के दुसरे रेलवे स्टेशन से आवागमन शुरू करवाया जाये.
आइये जानते है किस राज्य की ट्रेन किस रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी. पूरी लिस्ट निचे दी गई है.
स्टेशन | राज्य |
---|---|
आनंद विहार | यूपी, बिहार, झारखंड, छत्तीसढ़, पश्चिम बंगाल |
सराय रोहिल्ला | पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, राजस्थान |
दिल्ली कैंट | गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, तेलंगाना, केरल |
निजामुद्दीन | दक्षिणी राज्य |
गाजियाबाद | यहाँ से भी कुछ ट्रेनों को शिफ्ट किया जायेगा. |
ABPLive के रिपोर्ट के अनुसार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के रेनोवेशन का काम इसी वर्ष के अंत तक शुरू कर दिया जायेगा. और ये पूरा काम 2028 के अंत तक पूरा भी कर लेने का प्लान है. काम पूरा होने के बाद नई दिल्ली का रेलवे स्टेशन पूरी तरह से अन्तराष्ट्रीय स्तर का हो जायेगा. इस रेलवे स्टेशन पर वो सभी सुविधाए दी जाएगी जो किसी शानदार एयरपोर्ट पर होती है.
बता दें की पिछले बजट में ही दिल्ली रेलवे स्टेशन के री-देवेलोप्मेंट का प्रस्ताव दिया गया था. तब से इस पर लगातार कागजी काम चल रहा है. लेकिन अब इस वर्ष (2024) के अंत तक इसको पूरी तरह से लागु कर दिया जयेगा.