R 9 1

विराट कोहली जितने देखने में हैण्डसम हैं उतनी ही अच्छे वो बल्लेबाज भी है. मौजूदा समय में पूरी दुनिया में विराट कोहली से बेहतर बल्लेबाज और कोई नहीं है. एक शब्द में कहा जाये तो विराट कोहली टीम इंडिया के रीड माने जाते है. विराट कोहली न सिर्फ क्रिकेट अच्छा खेलते है है बल्कि साधारण जिंदगी में भी वो एक बहुत अच्छे आदमी है.

R 8

आइये जानते है इनके जीवन से जुड़े अनछुए पहलुओं को. सबसे आपको बता दूँ की विराट कोहली का जन्म 5 November 1988 को देश की राजधानी दिल्ली में हुआ था. वो एक साधारण परिवार से है. क्रिकेट की शुरुआती ट्रेनिंग उनकी West Delhi Cricket Academy में हुई है. सबसे पहले कोहली ने Delhi Under-15 team से अपने करियर की शुरुआत किया था.

FB IMG 1541402774940

अंडर 19 में अच्छे प्रदर्शन के दम पर विराट कोहली ने 2008 में इंडिया के लिए खेलना शुरू कर दिया था. इनका खेलने का तरीका देखकर इनकी तुलना क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर होने लगी थी. बाद में इनको टीम इंडिया का कप्तान बना दिया गया था. फिर बाद में टीम के ख़राब प्रदर्शन के कारण विराट को कप्तानी से इस्तीफा देना पड़ा.

R 9

जहाँ तक रिकॉर्ड की बात है तो विराट कोहली अभी तक इंडिया के लिए 105 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमे इन्होने कुल 8119 रन बनाये है. और बात करे एक दिवसीय मैच की तो अभी तक विराट कोहली 271 मैच खेले है और 12809 रन बनाये है.

R 10