दोस्तों यह कहानी है मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के लालबाग के नारायण नगर की जहाँ मेडिकल स्टोर चलाने वाले नीरज कक्कड़ की दोनों बेटियों ने अपने जीवन में बड़ी उपलब्धि हासिल की है. बता दे कि एक बेटी CA की परीक्षा में सफलता हासिल कर सीए बनी है. तो वही दूसरी बेटी डॉक्टर बनी है. आइये जानते है इनके सफलता के बारे में….
जानकारी के अनुसार जिन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट (CA) की एग्जाम में सफलता हासिल की है. उनका नाम मुस्कान कक्कड़ है. वही दूसरी बहन का नाम निमिषा कक्कड़ है. निमिषा कक्कड़ जो की एक दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर है. साथ ही आपको बता दे कि निमिषा कक्कड़ अपनी सेवा अपने बुरहानपुर जिले में ही दे रही है.
वही CA की एग्जाम में सफलता हासिल करने वाली मुस्कान कक्कड़ बताती है कि उनके पिता का सपना था कि उनकी दोनों बेटिया कुछ बड़ा करे जिनसे उनका नाम रौशन हो. मुस्कान बताती है कि अपने पिता की सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने रोजाना 16 घंटे तक पढाई किया करती थी.
साथ ही मुस्कान कक्कड़ के पिता बताते है कि उनकी दो बेटिया है. और उन्होंने बेटियों के लिए 16 घंटे तक अपने मेडिकल स्टोर चलाकर उनको पढ़ा लिखा कर आज उन्हें इतनी बड़ी सफलता दिलाई है. वही आपको बता दे कि मुस्कान कक्कड़ अपने इस सफलता में कोई कोचिंग की सहारा लिए बिना ही यूट्यूब से पढाई कर इनती बड़ी उपलब्धि हासिल की है.