हिमाचल प्रदेश जिसे वीरभूमि के नाम से भी जाना जाता है. अपने साहसी युवाओं के लिए प्रसिद्ध है जो देश की सुरक्षा के लिए अपनी जान की बाज़ी लगाने से नहीं चूकते यहां के कई युवा सेना में ऊंचे पदों पर अपनी सेवाएं देते हैं और इसी कड़ी में जिला सिरमौर से एक और गर्व की खबर आई है.
बता दे कि सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह के छोटे से गांव लाना पालर के निवासी जितेंद्र दत्त शर्मा ने भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित होकर अपने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है. आइये जानते है इनकी इतनी बड़ी सफलता के बारे में …
जानकारी के अनुसार जितेंद्र के पिता रामलाल शर्मा खुद भी भारतीय सेना में सूबेदार के पद पर सेवा देने के बाद रिटायर हुए हैं. वही बात करे हम इनकी पढाई लिखाई की तो जितेंद्र अपनी प्रारंभिक शिक्षा आर्मी स्कूल नाहन से पूरी किये है. इसके बाद जमा दो की पढ़ाई करियर अकैडमी नाहन से की.
वही आपको बता दे कि उच्च शिक्षा के लिए जितेंद्र NIT हमीरपुर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री प्राप्त की. और बीटेक की पढ़ाई के दौरान ही जितेंद्र ने (NCC) का (A) कैटेगरी प्रमाण पत्र भी हासिल किया. बीते सोमवार को जितेंद्र ने भारतीय सैन्य अकादमी (IMA) देहरादून में अपना प्रशिक्षण शुरू कर दिया है. उनके इस सफर की शुरुआत ने परिवार और पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ा दी है.