दोस्तों यह प्रेरणादायक कहानी है. हिमाचल के मंडी जिला के निवासी लतेश की. बता दे कि लतेश ने (B.Sc) Bachelor of Science की परीक्षा में प्रदेश भर में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने परिवारवालों और प्रदेश का नाम रौशन की है. आइये जानते है इनकी इतने बड़े संघर्ष के बारे में…
जानकारी के अनुसार लतेश मूल रूप से हिमाचल के मंडी जिला की रहने वाली है. वही इनके पिता राम चंद्र मिस्त्री है और इनकी माँ हाउसवाइफ है. दिन रात माँ के साथ खेती बाड़ी कर के देर रात तक पढ़ाई कर लतेश यह मुकाम हासिल की है. बता दे कि लतेश का सपना है कि वह एक प्रोफेसर बने.
वही अपने इस उपलब्धि पर लतेश बताती है कि कॉलेज में इस बार फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स विषय में से सिर्फ फिजिक्स के ही प्रोफेसर हैं. मैथ्स और केमिस्ट्री के प्रोफेसर के पद लंबे समय से खाली चल रहे हैं. लतेश बताती है कि उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने के लिए कभी कोई कोचिंग का सहारा नही ली.
साथ ही वहा के नेता जयराम ठाकुर ने लतेश के इस सफलता पर उन्हें बधाई दी है. जयराम ठाकुर कहते है कि सराज के छोटे से गांव से प्रदेश में सेकेंड टॉपर आना कोई आसान बात नही है इसके लिए लतेश के माता-पिता धन्यवाद के पात्र हैं.