दिल्ली एनसीआर में गर्मी से अब लोग पूरी तरह से उब चुके है. ऐसा माना जा रहा है की दिल्ली की इस वर्ष की गर्मी पिछले 10 वर्षो का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जून का महिना इस वर्ष सबसे गर्मी वाला महिना रहा. आगे आने वाले दिनों के लिए दिल्ली में ऑरेंज अलर्ट घोषित कर दिए गए है. ये ऑरेंज अलर्ट लू चलने को लेकर दिए गए है. बस अब दिल्ली को मानसून का इंतजार है. मानसून की बारिश ही अब दिल्ली को राहत दे सकती है. दूसरा कोई उपाय नजर नहीं आ रहा है.
दिल्ली स्थित मौसम विभाग के रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब मानसून के आगमन को लेकर तारीख तय कर दी गई है. हालंकि अभी कुछ दिन पहले ही दिल्ली , गुरुग्राम, गाजियाबाद और नॉएडा में धुल भरी आंधी के साथ हल्की बौछारे देखने को मिली थी. लेकिन इतना काफी नहीं था. फिर से वही तपिश शुरू हो गई है. दिल्ली के अधिकांश इलाकों का अधिकतम तापमान 46 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया जा रहा है.
मौसम रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में मानसून का आगमन 28 जून से 1 जुलाई के बीच का अनुमान लगाया गया है. अभी लगभग 12 से 15 दिन दिल्ली को गर्मी झेलनी पड़ेगी. उसके बाद मानसून के काले बदल की घनघोर बारिश शुरू होगी. ऐसा माना जा रहा है की मानसून के आगमन के बाद दिल्ली एनसीआर का अधिकतम तापमान 38 डिग्री से ज्यादा नहीं जायेगा.
इस वर्ष दिल्ली में दो दिशा से मानसून के आगमन का अंदेशा लगाया गया है. सबसे पहले तो पूरब से बिहार और उत्तर प्रदेश होते हुए मानसून आ सकती है और दूसरी इस वर्ष पश्चिमी दक्षिण इलाकें से भी मानसून का आगमन हो सकता है. जो भी हो बस जल्दी से 28 जून आ जाये. वर्तमान में तो दिल्ली में तीखी धुप के अलावा 30 से 35 किमी प्रति घंटे की गर्म हवा ने और हालत ख़राब किया हुआ है.