जैसा कि आप जानते होंगे दिल्ली में बस लेन ड्राइविंग का नियम निकाला गया है, जिसमें बसों को अपनी ही एक लेन में चलाना होगा और इससे रोड पर ट्रैफिक और प्रदूषण भी कम होगा। और आपको बता दें दिल्ली में अप्रैल महीने की शुरुआत में ही 37 बस ड्राइवरों का ₹10000 का चालान किया गया। जिसमें 23 डीटीसी बस ड्राइवर और 14 क्लस्टर बस ड्राइवर है। इस नियम के बाद बसों को पार्किंग की अनेक समस्याएं हुई, जिसकी वजह से बसों की एक लंबी कतार खड़ी हो गई , इस वजह से कई बसों में यात्रियों की संख्या कम हो गई , इसी के कारण बसों की ट्रिप भी कैंसिल करनी पड़ी।
फिलहाल इन दिनों बसों की समस्या कम आ रही है, और यात्री भी पहले से ज्यादा यात्रा कर रहे हैं. जैसा कि आपको पता होगा गर्मियों के मौसम में बसों के खराब होने का डर रहता है, इसलिए परिवहन विभाग ने बस ड्राइवरों को कहा है जैसे ही उन्हें बस उन्हें लगे बस में कुछ खराबी है तो तभी जानकारी देकर अपनी बसों की मरम्मत करवा लें.
दिल्ली के परिवहन विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर डॉ. नवलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि कैंपिंग के शुरुआत में बसों को लेन में चलाने में बड़ी मुश्किल आई, जिस वजह से सड़कों पर जाम और ड्राइवरों का भारी नुकसान हुआ, इसीलिए दिल्ली सरकार ने अलग-अलग जगह एक टीम तैनात की जो इन्हें बसों पर अपनी नजर रखेगी और समय आने पर उनकी सहायता भी करेगी। लोगों को बताया भी जा रहा है बस लेन में आपका कोई भी वाहन खड़ी ना करें और ऐसे लोगो को चेतावनी देकर छोड़ा जा रहा था, किंतु अब 15 अप्रैल 2022 के बाद उन वाहनों पर भारी जुर्माना और वाहनों को जप्त कर लिया जाएगा
कुमार ने यह भी बताया कि पहले कश्मीरी गेट से तीस हजारी रोड पर जाम की कई समस्या को देखना पड़ता था , किंतु अब उस पर भी कम किया जा रहा है जिसकी वजह से अब वहां ट्रैफिक नॉर्मल हो चुका है .
मिली जानकारी से पता चला है शुरुआती दिनों में बस ड्राइवरों के यात्री एकदम से कम हो गए थे. उन्हें बड़ा नुकसान का सामना करना पड़ा था. पर अब जब से बस लेन की समस्या ठीक हुई है तब से उन्हें राहत मिली है। परिवहन विभाग ने बस लेन से छोटी-छोटी दुकानों को भी हटवा दिया है ताकि बसों के आने जाने में कोई परेशानी ना हो। और आपको बता दें दिल्ली में विभाग ने 130 से ज्यादा टीम दिल्ली में बसों के लिए तैनात कर दिया है। विभाग ने डीटीसी के क्लस्टर बसों के टाइम टेबल में भी बदलाव किया है ताकि सड़कों पर एक साथ कई बसें जमाना हो l