संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की परीक्षा भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में मानी जाती है. हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में सफलता पाने की कोशिश करते हैं. लेकिन बहुत कम लोग अपने सपनों को पूरा कर पाते हैं. आज हम आपको कुलदीप की प्रेरणादायक कहानी बताने जा रहे हैं. आइये जानते है इनकी सफलता के बारे में…
जानकारी के अनुसार कुलदीप का घर उत्तर प्रदेश के शेखपुर गांव में था. जहां उनके पिता लखनऊ में सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करते थे. परिवार की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी. जिससे कुलदीप को अपनी शिक्षा के लिए भी काफी संघर्ष करना पड़ा.
हालांकि कुलदीप ने अपनी पढ़ाई में हमेशा बेहतर प्रदर्शन किया. उन्होंने 2009 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक की पढ़ाई पूरी की. और 2011 में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की. और इसके बाद उन्होंने यूपीएससी की तैयारी शुरू की.
बता दे की कुलदीप को यूपीएससी की तैयारी के लिए न ही कोचिंग के लिए पैसा था और न ही किताब के लिए फिर उन्होंने कैसे भी कर के दोस्तों से किताब उधार लेकर तैयारी कर वर्ष 2015 में अपने पहले प्रयास में पुरे देश में 242वीं रैंक प्राप्त किये और IRS बन गये.