बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी देखी गई। बीएसई सेंसेक्स इंडेक्स 48 अंकों की तेजी के साथ 73143 पर पहुंचा। निफ्टी इंडेक्स 16 अंकों की तेजी के साथ 22214 पर खुला। ब्रोकरेज आनंद राठी ने इमामी कंपनी के स्टॉक पर खरीदारी का सुझाव दिया। इमामी कंपनी एफएमसीजी सेक्टर में बिजनेस करती है। इमामी कंपनी का टारगेट प्राइस 616 रुपए है।
इमामी कंपनी का करंट मार्केट प्राइस 462 रुपए है। इमामी कंपनी की दिसंबर क्वॉर्टर रिजल्ट रिपोर्ट की गई है। कंपनी ने 1013 करोड़ रुपए कंसोलिडेटेड टोटल इनकम की रिपोर्ट की है। कंपनी का कुल नेट प्रॉफिट 261 करोड़ रुपए है। ब्रोकरेज ने गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड को पसंद किया है।
कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड भी एफएमसीजी सेक्टर में ही बिजनेस करती है। गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड का टारगेट प्राइस 1350 रुपए है।
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट लिमिटेड का करंट मार्केट प्राइस 1268 रुपये है। कंपनी ने दिसंबर तिमाही के दौरान 3729 करोड़ रुपए कंसोलिडेटेड टोटल इनकम की रिपोर्ट की है। ताजा क्वार्टर में कंपनी का नेट प्रॉफिट 581 करोड़ है। शेयर बाजार में अनुशंसा के माध्यम से वित्तीय हालत की जानकारी मिलती है। शेयर बाजार में कंपनियों के प्रोफिट और लॉस की रिपोर्ट आती है। शेयर बाजार में ब्रोकर की सलाह के माध्यम से शेयरों की खरीदारी की जा सकती है।