साउदर्न पेरिफेरल रोड गुरुग्राम का नया प्रॉपर्टी हॉटस्पॉट बन गया है. इस जगह पर कई बड़े और दिग्गज बिल्डर अब कंस्ट्रक्शन का काम भी शुरू कर चुके. गुरुग्राम का साउदर्न पेरिफेरल दिल्ली एनसीआर का एक उभरता हुआ रेजिडेंशियल और कमर्शियल प्रॉपर्टी लोकेशन है. गोदरेज, डीएलएफ, सिग्नेचर ग्लोबल, टाटा, जैसे दिग्गज बिल्डर यहाँ पर अपना प्रोजेक्ट बनाना शुरू कर दिया है.
साउदर्न पेरिफेरल लोकेशन की कनेक्टिविटी शानदार है. साउदर्न पेरिफेरल के एक तरफ नेशन हाईवे – 8 है तो दूसरी तरफ गुरुग्राम गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन है. इस इलाके की डायरेक्ट कनेक्टिविटी दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से है. वहीँ दूसरी तरफ गुरुग्राम पूरा शहर बसा हुआ है. यह जगह अभी तक अन्छुवा था. लेकिन यहाँ अब प्लाट बिकने शुरू हो चुके है.
साउदर्न पेरिफेरल का उदय गुरुग्राम की तस्वीर को पूरी तरह से बदल कर रख देगा. इस नए प्रॉपर्टी हॉटस्पॉट में निवेश करने से आप आर्थिक , आधुनिक और आरामदायक जीवनशैली का भी लाभ उठा सकते हैं। अगर आप प्रॉपर्टी में अभी इन्वेस्ट करना चाहते है तो गुरुग्राम के बीच यह एक बेहतर विकल्प है.