UPSC success story: दोस्तों यूपीएससी की परीक्षा पास करने के लिए विद्यार्थी दिन रात कड़ी मेहनत करते हैं. लेकिन बहुत कम विद्यार्थी इस परीक्षा में सफल हो पाते हैं. आज हम आपको एक ऐसे विद्यार्थी के सफलता की कहानी बताने जा रहे हैं. जिन्होंने एक ही बार में यूपीएससी पास किया. और आईपीएस बन गई. जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं आईपीएस दिव्या तनवार(IPS Divya Tanwar) की. जो हरियाणा के महेंद्रगढ़ की रहने वाली हैं.
UPSC success story: जिन्होंने एक ही बार में यूपीएससी पास कर आईपीएस बन गई. अगर बात करें हम दिव्या तनवारI( Divya Tanwar) के परिवार के बारे में . दिव्या अपने मां और दो भाई और बहनों के साथ रहती है. दिव्या जब छोटी थी तो उनके पिताजी की मृत्यु हो गई थी. जिसके कारण उनके परिवार की हालात सही नहीं था. पिता के मरने के बाद दिव्या की मां को दूसरे के खेतों में मजदूरी करके अपना घर चला चलाना पड़ता था. दिव्य( Divya Tanwar) ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई निंबी जिले के मनु विद्यालय से की थी. और उसके बाद नवोदय का एग्जाम दिया जिसमें वह सफल हो गई..
UPSC success story: जिसके बाद दिव्या ने नवोदय स्कूल में अपना नाम दर्ज करवा लीया. उनका कहना यह है कि कोई भी एग्जाम पास करने के लिए भाग्य से ज्यादा परिश्रम की आवश्यकता होती है. यदि कोई मन में ठान ले कि उन्हें कुछ करना है. तो वह अपने परिश्रम के दम पर उसे हासिल कर सकते हैं. दिव्या को पढ़ने में बहुत दिक्कत होती थी. दिव्या ने कभी कोई कोचिंग में पढ़ने नहीं गई. वह खुद से पढ़ाई करती थी.
रोजाना 8 से 10 घंटे तक खुद से पढ़ाई करती थी. वह कभी भी कहीं घूमने नहीं जाती. वह हमेशा अपने घर में रहती और कड़ी मेहनत करती और एक दिन अपना सपना पूरा किया.वह आईपीएस बन गई..