Mahindra Bolero Neo Plus
Mahindra Bolero Neo Plus

महिंद्रा की SUV सबसे लोकप्रिय वाहन होता है. चाहे वो स्कार्पियो हो, XUV 700 या फिर Bolero. सभी के सभी गाड़ी सुपरहिट गाड़ी है. बीते दिन महिंद्रा ने अपना बोलेरो का Neo Plus को लांच कर दिया है. Bolero Neo Plus से अपने प्रिय ग्राहकों के लिए एक सुविधाजनक और पावरफुल ऑप्शन के रूप में पेश किया है। इस नए मॉडल के साथ महिंद्रा एक बार फिर से यह साबित कर दिया है की SUV के मामले में अभी वही लीडर है.

Mahindra Bolero Neo Plus की शुरूआती कीमत 11.39 लाख (एक्स-शोरूम) रुपया है. साथ ही इसमें टॉप मॉडल की कीमत 12.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रूपये है. Mahindra Bolero Neo Plus में बैठने के लिए कुल तीन रो है. जिसमे कम से कम 9 लोग आसानी से बैठ सकते है.

मिली जानकारी के अनुसार Mahindra Bolero Neo Plus एक पुरानी महिंद्रा मॉडल TUV का एक्सटेंशन वर्शन है. परन्तु इसमें सभी आधुनिक सुविधाए दी गई है. इसमें ओआरवीएम, एंटी-ग्लेयर आईआरवीएम, बेहतर सुरक्षा के साथ-साथ ईबीडी के साथ एबीएस, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट, डुअल एयरबैग और इंजन इम्मोबिलाइज़र जैसी शानदार सुविधा शामिल है.

Mahindra Bolero Neo Plus में 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन लगा हुआ है. ये कई रंगों में उपलब्ध है. रंगों के तीन विकल्प है. नेपोली ब्लैक, मैजेस्टिक सिल्वर और डायमंड व्हाइट अभी मार्केट में उपलब्ध है. बाकि कई आधुनिक फीचर के साथ बॉडी-कलर्ड वील कवर, आगे और पीछे टो हुक्स, अलॉय वील्स जैसे फीचर है.

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...