नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में बसों में मुफ्त यात्रा योजना का लाभ मिलने से महिलाओं का सफर आसान हो गया है. अब उसे कहीं जाने के बारे में सोचने की जरूरत नहीं है। वहीं, योजना की शुरुआत से लेकर अब तक दिल्ली सरकार की ओर से इस पर 484.15 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके हैं. लॉकडाउन के बाद भी बसों में यात्रियों की कुल संख्या कम होने के बावजूद महिला यात्रियों की संख्या में ज्यादा बदलाव नहीं आया है.
दिल्ली में अभी चल रही हैं 6900 बसें
फिलहाल दिल्ली में डीटीसी और क्लस्टर समेत कुल 6900 बसें चल रही हैं। इसमें कुल यात्रियों में महिलाओं की संख्या 40 फीसदी से ज्यादा है. अक्टूबर 2019 में, दिल्ली सरकार ने महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा की सुविधा शुरू की। उस वक्त बसों में सफर करने वाली महिलाओं की संख्या 33 फीसदी थी। वहीं, 2021 में हर महीने बस में सफर करने वाली महिलाओं की संख्या अब 20 लाख से ज्यादा हो गई है। साल 2021 में दिल्ली में बसों में सफर करने वाली महिला यात्रियों की संख्या 25 करोड़ से ज्यादा है.
सुरक्षा पर ध्यान
महिला यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार डीटीसी और क्लस्टर बसों में महिला मार्शलों की तैनाती पर 35.27 करोड़ रुपये से अधिक खर्च करती है। इसमें दिल्ली में क्लस्टर बसों में महिला मार्शलों पर 13.67 करोड़ डीटीसी और 21.70 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं।
रोजगार के अवसर भी
सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में महिला यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अब महिला चालकों की भर्ती के प्रयास तेज कर दिए हैं। यही कारण है कि परिवहन विभाग ने डीटीसी में महिला चालकों की भर्ती को लेकर दो बड़ी राहत दी है। परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत के मुताबिक सरकार की प्राथमिकता दिल्ली में महिलाओं को सुरक्षा और रोजगार के अवसर मुहैया कराना है. इसके लिए जरूरी है कि महिलाओं को बेहतर सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था मिले। हमने मुफ्त यात्रा की सुविधा प्रदान की, ताकि वह एक जगह से दूसरी जगह जा सके। अब डीटीसी बसों में महिला चालकों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इससे उन्हें रोजगार भी मिलेगा।
यह भी सीखें
• मुफ्त यात्रा से महिला यात्रियों की संख्या में 15 फीसदी का इजाफा, पिछले एक साल में 25 लाख महिलाओं ने डीटीसी बस में किया सफर।
• महिलाओं की सुरक्षा के लिए दिल्ली सरकार ने 2021 में डीटीसी और क्लस्टर बसों में बस मार्शलों पर 35 करोड़ रुपये खर्च किए।
ई-ऑटो परमिट के लिए आज होगा ड्रा
महिला चालकों की भर्ती में छूट के साथ दिल्ली परिवहन विभाग अब सोमवार को इलेक्ट्रिक ऑटो परमिट का ड्रा निकालने की तैयारी कर रहा है. ई-ऑटो परमिट के लिए कुल 4216 आवेदन आमंत्रित किए गए थे। इसमें से 33 प्रतिशत यानी 1406 परमिट महिला चालकों के लिए आरक्षित हैं।
सिर्फ 698 महिला चालकों ने किया आवेदन
हालांकि 1406 परमिट के मुकाबले सिर्फ 698 महिला चालकों ने ही आवेदन किया है। इसलिए सभी महिलाओं को परमिट जारी किए जाएंगे। बाकी 708 परमिट दिल्ली मेट्रो को ट्रांसफर किए जाएंगे। लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए वह इसे मेट्रो स्टेशन से चला सकेंगे। हालांकि, वह इन ऑटो को केवल महिला चालकों को ही चलाने के लिए दे सकेंगे। सरकारी ड्रा के साथ ही ई-ऑटो परमिट चालकों को 30 हजार रुपये की सब्सिडी भी मिलेगी।
बने रहे @apnadelhinews के साथ:
credit/h