दिल्ली से सहारनपुर होते हुए देहरादून तक शानदार एक्सप्रेसवे बन रहा है. दिल्ली से सहारनपुर हाईवे इसी का एक हिस्सा है. इस हाईवे के बन जाने के बाद दिल्ली से सहारनपुर के बीच मात्र 1.5 घंटे में सफर करने का सपना अब हकीकत में तब्दील हो जाएगी. लेटेस्ट जानकारीके अनुसार दिल्ली से सहारनपुर के बीच बनने वाला 155 किलोमीटर लंबा हाईवे अपने अंतिम चरण पहुच चूका है. बता दें की अब तक इस हाईवे के चालू होने के कुल तीन डेडलाइन फ़ैल हो चुकी है.
लेकिन अब जल्दी ही अक्टूबर – सितम्बर महीने में इसे चालू कर देने का लक्ष्य रखा गया है. इस हाईवे का 95% काम पूरा हो चुका है. यह हाईवे दिल्ली-देहरादून हाईवे का हिस्सा है . इसे चार लेन का बनाया जा रहा है. इस हाईवे के पूरा होते ही दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के लोगों को यात्रा के दौरान काफी राहत मिलेगी. इन तीनो राज्य के बीच कनेक्टिविटी काफी बढ़ जाएगी.
आपको बता दें की यह हाईवे दिल्ली के अक्षरधाम से शुरू हो रही है. इस हाईवे के शुरू होने से पूर्वी दिल्ली में भयंकर जाम की समस्या भी ख़त्म हो जाएगी. यह एक्सप्रेसवे सोनिया विहार, मंडोला विहार के बाद उत्तर प्रदेश में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे (EPE), खेकड़ा, बागपत होते हुए सहारनपुर तक जाएगा. दिल्ली से सहारनपुर के बीच की दूरी अब मात्र 1.5 घंटे में पूरी की जा सकेगी. यह हाईवे बागपत, बरौत, शामली और सहारनपुर जैसे शहरों से होकर गुजरेगा.
इस हाईवे के निर्माण के लिए करीब 1500 करोड़ रुपये का खर्च होने वाली है. हालांकि यह हाईवे अब तक तीन डेडलाइन मिस कर चुका है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे अक्टूबर-नवंबर तक शुरू कर दिया जाएगा. दिल्ली के अक्षरधाम से लोनी बॉर्डर पर लगने वाले जाम की समस्या भी इस हाईवे से दूर हो जाएगी.