गर्मी धमकते ही AC और कूलर की डिमांड अचानक बढ़ गई. जिनके पास AC या फिर कूलर नहीं है वो लगातार इन्टरनेट पर एक अच्छे डील की तलाश कर रहे है. उन सभी लोगो के लिए एक शानदार डील ले कर आये है जो आपको एक जारूर देखना चाहिए. यह AC Godrej कंपनी की है. जिसमे अभी 13% के डिस्काउंट पर मिल रही है.
इस AC का नाम Godrej Powercool है. यह AC 1 टन की है. आज के तेज धूप में और सबसे ज्यादा उमस की स्थितियों से राहत पाना एक आवश्यकता बनती जा रही है. जैसे-जैसे हमारे पर्यावरण में बदलाव आ रहे है एयर कंडीशनिंग तेजी से हर घर का आवश्यक अंग बनती जा रही है. बाजार में उपलब्ध अनगिनत विकल्पों है लेकिन गोदरेज पॉवरकूल 1 टन स्प्लिट एसी इंडोर यूनिट एक विश्वसनीय और कुशल विकल्प के रूप में सामने आता है . आइये जानते है इस AC के बारे में विस्जोतार से :
100% कॉपर कूलिंग कॉइल: गोदरेज पॉवरकूल 1 टन स्प्लिट एसी में 100% कॉपर का इस्यतेमाल हुआ है. बीईई स्टार रेटिंग : यह एसी सभी बीईई स्टार रेटिंग एसी के साथ आ रहा है. इस रेटिंग से बिजली की काफी बचत होती है.
नॉन इन्वेर्टर AC : यह एक नॉन इन्वेर्टर AC है.
Godrej Powercool 1 Ton Split AC Indoor AC एक रिमोट के साथ आता है. जिसकी कीमत मात्र 10,390.00 रुपया है. वहीँ इस AC पर 13% का डिस्काउंट भी उपलब्ध है. इस AC पर आपको कुल एक वर्ष यानि 12 महीने की वारंटी भी मिलती है. और जहाँ तक डिलीवरी की बात है तो यह AC पुरे भारत के कही भी 3-5 कार्य दिवसों डिलीवर कर दी जाएगी.
इस लिंक पर क्लिक करके आप पूरी जानकारी ले सकते है: https://www.aldahome.com/godrej-powercool-1-ton-split-ac-indoor-unit-copper-with-remote.html