बीते दिन इन्स्टाग्राम पर मैंने एक रील देखा था जिसके बैकग्राउंड में एक गाना बज रहा था…”पंखा कूलर से ये गर्मी न जाला, हमका दिलाइये एक AC राजा जी….”. लगता है इस गाने को गर्मी के मौसम ने अपने दिल पर ले लिया और तब से गर्मी बढती ही जा रही है. गर्मी का सीजन चल रहा है तो यकीनन आपको भी गर्मी लग ही रही होगी. तो अगर आप इस गर्मी से बचने के लिए सस्ते में AC की तलास कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है.
आज हम आपके लिए लेकर आये AC का सस्ता डील जो ऑनलाइन कॉमर्स कंपनी फ्लिप्कार्ट पर उपलब्ध है. यह AC CANDY कंपनी की है. यह AC 1.5 टन का है. जो एक लिविंग रूम को चिल करने के लिए पर्याप्त है. यह एक 3 स्टार विंडो AC है. इस AC पर फ्लिप्कार्ट पर बेस्ट डील चल रहा है. आइये जानते है.
फ्लिप्कार्ट के अनुसार इस AC की कीमत मूल रूप से 39,000 रूपये है. लेकिन फ़िलहाल अभी इसपर 39 प्रतिशत का भारीभरकम डिस्काउंट चल रहा है. डिस्काउंट का बाद यह AC अभी 23,490 रुपया में मिल रहा है. लेकिन अगर कोई दूसरी पुरानी AC के बदले एक्सचेंज करते है तो आपको 4500 का अतिरिक्त छुट भी मिलेगी.
एक्सचेंज के साथ इस AC की कीमत 18,990 हो जाएगी. साथ ही और भी कई सारे डिस्काउंट ऑफर फ्लिप्कार्ट पर उपलब्ध है. इस AC में कॉपर का कंडेंसर लगा हुआ है. ये एक ऑटो रीस्टार्ट AC है. बिजली जाने के बाद कोई सेटिंग नहीं बदलेगी. इसमें कई मोड दिए गए है. रूम में टेम्परेचर के अनुसार आटोमेटिक यह अपन मोड चेंज कर लेगा.