दिल्ली एनसीआर के सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी पड़ने ही वाली है. ऐसे में बच्चे को कही बाहर घुमाने लेकर जाना एक बेहतर आईडिया हो सकता है. नए और आधुनिक वस्तुओं के देखने से बच्चो में काफी क्रिएटिविटी आती है. तो आज हम आपके लिए ऐसे 5 जगहों के विवरण के कर आये है जहाँ आप अपने बच्चों के साथ आप खुद में घुमने का लुफ्त उठा सकते है.

इस लिस्ट में सबसे पहला है National Charkha Museum : बच्चे और बड़े दोनों के लिए एक शानदार जगह है. यह चरखा म्यूजियम दिल्ली के कनॉट प्लेस के पालिका बाज़ार में स्थित है. यह म्यूजियम सुबह 10 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक खुला रहता है. यहाँ घुमने में ज्यादा समय भी नहीं लगता बल्कि एक से दो घंटे में पूरा म्यूजियम घुमा जा सकता है. एक व्यक्ति के लिए एंट्री फी मात्र 20 रुपया है.

दूसरा है Museum of Illusions : इस म्यूजियम के नाम से आपको बहुत कुछ समझ में आ गया होगा. जाहिर है यह म्यूजियम कुछ न कुछ भ्रमित करने वाला दृश्यों से भरा होगा. यह खास कर बच्चो केलिए बनाया गया है. इसमें 3D illusions, optical illusion, holograms illusion , Smart Playroom और puzzles के साथ mathematical games जैसे कार्यक्रम उपलब्ध है . इस जगह पर आकर आपका बच्चा ख़ुशी से झूम उठेगा. इसमें व्यस्क के लिए  650 रुपया एंट्री फी है वही तीन वर्ष के ऊपर के बच्चें के लिए 520 रुपया फी है.

तीसरा है National Gallery Of Modern Art: जिन लोगो को कला में दिलचस्पी है उन लोगो को यह जगह पर जा कर काफी आनंद आएगा. यहाँ के प्रबंधन का कहना है की हमलोग दुनिया के सबसे बेहतरीन कला का प्रदर्शन यहाँ पर करते है. यह सेंट्रल सेक्रेटरीएट के पास है. नजदीकी मेट्रो स्टेशन भी यही है. पूरा घुमने के लिए करीब 2 से 3 घंटे का वक्त लगता है. यहाँ पर बड़ो लोगो के लिए एंट्री फी मात्र 20 रुपया है. और बच्चे की एंट्री फ्री है.

चौथा है Rail Museum : यह चाणक्यपुरी में स्थित है. यहाँ सुबह दस बजे से शाम के पांच बजे तक घुमा जा सकता है. एक पुरे परिवार के लिए यह एक शानदार घुमने की जगह है. पूरा जगह को घुमने में 2 से 3 घंटे का वक्त लगता है.

और अंतिम है Pradhanmantri Sangrahalaya : बच्चे जो इतिहास में रूचि रखते है उनके लिए यह जगह कोई रोमांच से कम नहीं होगा. यह नेहरु मेमोरियल के पास में ही है. यहाँ व्यस्क का एंट्री फी 20 रुपया है, वहीँ बच्चे की एंट्री फ्री है.

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...