आखिर दिल्ली वालों ने ऐसा क्या कर दिया जो सूर्य देव और इंद्र देव दोनों ही हमसे नाराज हो गए. हम तो यही चाहते है की जो भी गलती हुई है हमें अब माफ़ कर दिया जाये. दिल्ली की तीखी और चिलचिलाती गर्मी अब बर्दास्त से बाहर हो चुकी है. ऐसा कैसे हो सकता है की पिछले 2 महीने से प्रतिदिन दिल्ली का अधिकतम तापमान 45 डिग्री के आसपास पहुच रहा है. अब दया दृष्टि ऊपर से ही बरसेगी हम तो सिर्फ अच्छे खबर की उम्मीद कर सकते है.
दिल्ली में भले ही तापमान 45 के आसपास हो लेकिन उमस और चुभन वाली गर्मी 50 डिग्री का अहसास करवा रही है. मौसम रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में अब मानसून का आगमन ज्यादा दूर नहीं है. देश के लगभग सभी जगह मानसून का आगमन हो चुका है. दिल्ली , उत्तर प्रदेश , झारखण्ड और बिहार को छोड़ दिया जाये तो मानसून की बारिश बाकि राज्यों में शुरू हो चुकी है.
अब बस दिल्ली , यूपी , पंजाब , राजस्थान और बिहार में मानसून आना बाकि है. बीते दिन मुंबई में मानसून की जबरदस्त बारिश हुई. नार्थ ईस्ट में मिजोरम, असाम, नागालैंड, सिक्किम और पश्चिम बंगाल के मानसून की बारिश शुरू हो चुकी है. यहाँ तक की मध्य प्रदेश, ओड़िसा, आंध्रप्रदेश , कर्नाटक में भी मानसून की मूसलाधार बारिश हुई है.
मौसम रिपोर्ट में ऐसा माना जा रहा है की दिल्ली मानसून का आगमन जून के आखिरी सप्ताह में किसी भी दिन हो सकती है. अचानक शाम को काले मेघ के गर्जन के साथ बारिश शुरू होगी. वैसे दिल्ली , नॉएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में 28 जून को मानसून का आगमन की तिथि सेट की गई है. अब देखना ये है की 28 जून के बाद मानसून दिल्ली में आगमन हो या उससे पहले 25 जून या फिर हमेशा की तरह जुलाई महीने में दिल्ली में मानसून का आगमन होगा.