दोस्तों आज के इस खबर में हम आपको एक ऐसे आईएएस की कहानी बता रहे है जिन्होंने मेडिकल की तैयारी छोड़ शुरू की यूपीएससी की तैयारी और और कठिन परिश्रम के साथ तीसरी प्रयास में सफलता हासिल कर बनी IAS आइये जानते है आईएएस अपाला मिश्रा की यूपीएससी की सफलता के बारे में …
आईएएस अपाला मिश्रा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की रहने वाली है. इनके पिता अमिताभ मिश्रा जो कि वो सेना में कर्नल की पोस्ट से रिटायर हैं. वही इनकी माँ अल्पना मिश्रा दिल्ली विश्वविद्यालय की हिंदी फैकल्टी में प्रोफेसर हैं. वही बात करे हम इनकी पढाई लिखाई की.
अपाला बचपन से पढाई में होशियार रही है. वही इन्होने अपनी शुरुआती पढाई देहरादून से पूरा की है. इसके बाद दिल्ली से उन्होंने अपनी 10th और 12th की पढाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने आर्मी कॉलेज से बीडीएस की परीक्षा में सफलता हासिल की और डेंटिस्ट की डिग्री हासिल की.
इसके बाद अपाला मेडिकल की प्रैक्टिस छोड़ UPSC की परीक्षा की तैयारी के बारे में सोची. और कोचिंग के साथ यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी शुरू कर वर्ष 2018 में पहली बार यूपीएससी परीक्षा में सामिल हुई. किन्तु पहले ही प्रयास में उन्हें असफलता हाथ लगी.
इसके बाद अपाला बिना हार माने दूसरी बार यूपीएससी की परीक्षा दी. किन्तु दूसरी बार भी उन्हें सफलता नही मिली. दूसरी बार भी असफलता मिलने के बाद भी अपाला बिना हिम्मत हारे तीसरी बार सिविल सेवा परीक्षा दी. और तीसरी प्रयास में अपाला आल इंडिया रैंक 9वीं हासिल की. और आईएएस बन गई.