yh65y65

आईपीएस बनना हर पढ़ने वाले लोगों का सपना होता है लेकिन हर किसी की सपना पूरा नहीं हो जाता जो अधिक मेहनत करने से ही इसका सपना पूरा होता है आईपीएस बनने के लिए सबसे कठिन यूपीएससी की परीक्षा पास करना होता है तब जाकर आईपीएस बनता है.

image 145
Image Credit – Instagram

आज के इस खबर में हम ऐमन जमाल के बारे में बता रहे है जो कि वह एक मुस्लिम परिवार से होकर भी बने आईपीएस लेकिन गांव मोहल्ले में पहले मुस्लिम लोगों को सरकारी नौकरी का अधिकार भी नहीं था लेकिन ऐमन जमाल ने बहुत मेहनत से से मोबाइल पर पढ़कर ही यूपीएससी की परीक्षा पास कर और बनी आईपीएस.

image 146
Image Credit – Instagram

ऐमन जमाल का जन्म गोरखपुर में हुआ था इनके पिता का नाम हसन जमाल है जो कि पेशे से एक बिजनेसमैन और इनके मां का नाम अफरोज बानो जो कि एक प्राइमरी स्कूल में अध्यापिका है.

image 147
Image Credit – Instagram

ऐमन जमाल ने काफी कठिन मेहनत से यूपीएससी की परीक्षा पास की और उनकी मुलाकात सीएम योगी से गोरखनाथ में हुई थी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी बधाई भी दिए थे.

image 148
Image Credit – Instagram

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...