दिल्ली-एनसीआर में पिछले एक सप्ताह से भारी उमस वाली गर्मी हो रही थी. इस एक मात्र कारण दिल्ली के हवा में आद्रता की मात्रा 80% से ज्यादा होना है. लेकिन अचानक बीते हुए आई जोरदार बारिश से उमस वाली गर्मिसे थोड़ी राहत जरुर दी है. पिछले एक सप्ताह से मानसून आने के बाद भी बारिश नहीं हो रही थी. लेकिन बीते दिन की बारिश से अब मानसून की शुरुआत कर डाली है.
दिल्ली के आसमान में अचानक काले बादल का आना शुरू हो गया जिससे दिल्ली के कुछ इलाकों में झमाझम बारिश हुई. इससे मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. मॉनसून की इस बारिश ने दिल्लीवासियों को भीषण गर्मी से राहत दी है. दिल्ली-एनसीआर के आसमान में बादल छाए रहेंगे.
मौसम विभाग के द्वारा जारी किया गया रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली , नॉएडा , गुरुग्राम और गाजियाबाद के अधिकांश इलाकों का अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहेगा. वहीँ यहाँ का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. बारिश की संभावना 13% होगी. आसमान में काले बादल छाये रहेंगे. लेकिन उमस वाली गर्मी अभी कायम रहेगी.
दिल्ली में आज की आर्द्रता 79% के आसपास रहेगी. इसी के कारण उमस हो रही है. जिससे वातावरण में नमी बनी रहेगी. यह नमी गर्मी को कुछ हद तक कम करेगी लेकिन साथ ही उमस भी बढ़ाएगी. हवा की गति 10 किमी प्रति घंटे रहेगी. मौसम विज्ञानियों का मानना है की आने वाले 5 दिनों के भीतर ही दिल्ली में फिर से मुसलाधार बारिश हो सकती है.
दिल्ली का मौसम आज:
- तापमान: 31° – 27° सेल्सियस
- वर्षा संभावना: 13%
- आर्द्रता: 79 से 85% के बीच
- हवा की गति: 10 किमी/घंटा