भारतीय टेलीकॉम बाजार में रिचार्ज के दाम बढ़ाने को लेकर एक नया चर्चा का विषय बना हुआ है. देश में सबसे बड़ी टेलकॉम कंपनी रिलायंस Jio ने सबसे पहले रिचार्ज रेट को महंगा करने का एलान किया था. फिर उसके बाद क्या था सभी कंपनी ने अपने अपने रिचार्ज रेट फिर से महंगे कर दिए है. Jio के बाद एयरटेल ने भी सभी रिचार्ज पर लगभग 21% का इजाफा कर दिया है.
अब तो वोडाफोन आईडिया भी पीछे नहीं रहा. उसने भी अपना रेट आज से भी महंगा कर दिया है. Airtel ने अपने रिचार्ज प्लानों में महंगाई की दी घोषणा डाली है. रिलायंस जियो के बाद अब एयरटेल ने भी अपने प्रमुख रिचार्ज प्लानों की कीमतों में वृद्धि की है. सभी उपभोक्ताओं को अब अधिक खर्च करना होगा अपने मोबाइल सेवा के लिए.
रिलायंस जियो का सबसे सस्ता मंथली प्लान वर्तमान में 155 का है जो अब बढ़ कर 189 का हो जायेगा. ये प्लान की वैलिडिटी 28 दिन की है. रिलायंस जियो ने अपने सभी प्लान पर 15% से 25% की बढ़ोतरी कर दी है. जियो का सबसे फेमस 666 वाला प्लान अब 799 का हो गया है. इसकी वैलिडिटी 84 दिन की है.
एयरटेल भी अब पीछे नहीं है इस कंपनी ने भी सभी प्लान पर 21% की बढ़ोतरी कर डाली है. एयरटेल का सबसे सस्ता प्लान 179 वाला 199 का हो गया है. इस प्लान के साथ 2 GB डाटा मिलता है और इसकी वैलिडिटी 28 दिन की होती है. डेली डाटा प्लान में अब सबसे सस्ता प्लान 299 का है यही प्लान पहले 265 रुपया की थी. इस प्लान के साथ 1 GB डाटा प्रति दिन और इसकी वैलिडिटी 28 दिन की होती है.