ujtyjk

रविंद्र जडेजा टीम इंडिया का एक ऑलराउंडर खिलाड़ी है रविंद्र जडेजा को टीम इंडिया में जड्डु के नाम से भी जाना जाता है रविंद्र जडेजा एक बाएं हाथ के ऑलराउंडर खिलाड़ी है यह बाएं हाथ से स्पिन गेंदबाजी करते हैं. और वह मध्यक्रम में अच्छे बल्लेबाजी भी करते हैं.

jadeja 3
Image Credit – Instagram

रविंद्र जडेजा को मैदान पर तेज तरार फील्डिंग के कारण उन्हें अक्सर भारतीय क्रिकेट का रॉकस्टार भी कहा जाता है रविंद्र जडेजा को टीम इंडिया के सबसे विश्वसनीय स्पिनरों में से भी वह एक है और वह अपनी तेजतराक फिल्डिंग से खेल का पासा पलटने की भी क्षमता रखते हैं.

ravindra jadeja wife get gujarat bjp ticket from jamnagar north know who is rivaba jadeja 95421983
Image Credit – Instagram

रविंद्र जडेजा टीम इंडिया में खतरनाक बल्लेबाजी के नाम से भी जाना जाता है वह टीम इंडिया में मिडिल ऑर्डर के लिए बल्लेबाजी करते हैं टीम इंडिया में रविंद्र जडेजा ने टेस्ट और वनडे दोनों क्रिकेट में 2000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं और वह टेस्ट में अपना एक शतक भी बनाया है ज्यादातर जडेजा को टीम इंडिया में फील्डिंग के रूप में खिलाया जाता है क्योंकि रविंद्र जडेजा की फील्डिंग अन्य क्रिकेटरों से बहुत अच्छी रहती है.

jadeja 2 0
Image Credit – Instagram

और वह बहुत ही अच्छे कैच भी लेते हैं और शानदार रन आउट भी करते हैं इस क्षेत्र में उन्हें सर जडेजा का उपनाम भी दिया है रविंद्र जडेजा का भारतीय क्रिकेटर में बहुत बड़ा योगदान रहा है और उन्होंने 2011 का वर्ल्ड कप और 2013 का चैंपियंस ट्रॉफी जितने में भी भारतीय टीम का हिस्सा रहा है वह टीम इंडिया में क्रिकेट के सभी खेल में नियमित रूप से शामिल रहते हैं.

jadeja 1
Image Credit – Instagram

रविंद्र जडेजा का जन्म 6 दिसंबर 1988 को गुजरात के जामनगर शहर में हुआ था यह भारतीय टीम के लिए एक मूल्यवान खिलाड़ी है इनका पिता का नाम अनिरुदधसिंह जडेजा है एवं इनका मां की नाम लता जडेजा है रविंद्र जडेजा ने अपनी 16 साल की छोटी उम्र में ही अपनी क्रिकेट यात्रा शुरू की और साल 2006 में सौराष्ट्र के लिए प्रथम श्रेणी में आ गया.

image 64
Image Credit – Instagram

उन्होंने जल्द ही में 2008 में आईपीएल के उद्घाटन संस्करण के लिए राजस्थान रॉयल्स द्वारा चुना गया रविंद्र जडेजा का अच्छा प्रदषण देखते हुए घरेलू क्रिकेट में से जल्दी उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली रविंद्र जडेजा ने अपनी शादी साल 2016 में रीवा सोलंकी से की और उस दोनों को अभी एक बेटी भी है जिसकी नाम निध्याना जडेजा है और उसका परिवार भी बहुत अच्छे से अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं.

image 65
Image Credit – Instagram

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...