रिलायंस ने किया लांच: जियो का ₹123 वाला रिचार्ज प्लान हुआ लॉन्च
टेलिकॉम इंडस्ट्री में रिचार्ज को लेकर कड़ी प्रति स्पर्धा है. अक्सर एयरटेल और जियो में रिचार्ज को लेकर काफी उतार चढ़ाव देखा जा रहा है. चाहे वो BSNL हो , एयरटेल हो या फिर जियो हो सभी कंपनी अपने ग्राहकों को सस्ते रिचार्ज के लिए प्रेरित करती रहती है. इसी कड़ी में रिलायंस जियो ने हाल ही में अपना ₹123 का रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है. यह एक शानदार और सस्ता रिचार्ज प्लान है. यह रिचार्ज प्लान कम कीमत में कई बेहतरीन सुविधाएँ प्रदान कर रहा है. इस प्लान में डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग, एसएमएस और सब्सक्रिप्शन की सुविधा दी गई है. आइए जानते हैं इस प्लान की पूरी जानकारी:
आपको बता दें की रिलायंस जियो ने एक नया धमाकेदार ₹123 का रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है . यह रिचार्ज प्लान कम कीमत में कई बेहतरीन सुविधाएँ देता है. इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है. अगर इन्टरनेट डाटा की बात करे तो इस प्लान के साथ सभी ग्राहकों को कुल 14GB डेटा मिलता है. लेकिन डाटा का इस्तेमाल वे प्रतिदिन 0.5GB की हाई-स्पीड के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं. डेली के हाई स्पीड डाटा ख़त्म होने के बाद 64 Kbps की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा मिलता रहेगा. यह भी प्रावधान इसमें है. आगे बता दें की इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉलिंग होगी 28 दिनों के लिए . साथी ही 300 एसएमएस की सुविधा भी इस प्लान में शामिल है.
123 के रिचार्ज के साथ सब्सक्रिप्शन बेनेफिट्स
इस प्लान में कुछ लोकप्रिय ऐप्स के फ्री सब्सक्रिप्शन भी शामिल हैं:
JioSaavn
JioCinema
JioTV
यह प्लान सिर्फ जियो फ़ोन ग्राहकों के लिए है.
एयरटेल का समान रेंज का प्लान
एयरटेल में ₹125 रेंज में ऐसा कोई प्लान उपलब्ध नहीं है जो डेटा, कॉलिंग और एसएमएस का कॉम्बिनेशन दे . अगर हम एयरटेल की इस रेंज में प्लान की बात करे तो एयरटेल के पास ₹121 का प्लान है. लेकिन इस प्लान के साथ कोई कालिंग की सुविधा नहीं है. सिर्फ डाटा मिलता है. इस एयरटेल के प्लान के साथ केवल 6GB डेटा मिलता है और इसकी वैधता 30 दिन है. इस प्लान में वॉइस कॉलिंग या एसएमएस की सुविधा नहीं है.