ट्रेन में चढ़ते ही सबसे पहले लोग अपना-अपना पानी की बोतल ही खरीदते है. ट्रेन में प्यास भी बहुत लगती है. ट्रेन में चढ़ते ही साफ़ पिने का पानी की उपयोगिता बढ़ जाती है. राजधानी ट्रेन , शताब्दी जैसी प्रीमियम ट्रेन में ये पिने का एक लीटर पानी मुफ्त में दिया जाता है. लेकिन अब इसके नियम में कुछ बदलाव कर दिया गया है. मिली जानकारी के अनुसार अब से इन प्रीमियम ट्रेन में यात्रा करने पर मात्र 500 मिलीलीटर यानि आधा लीटर पानी दिया जायेगा.
यह कदम इसलिए उठाया गया है क्योकि ट्रेन में पिने की पानी का अत्यधिक बर्बादी होती है. यात्री पानी का बोतल फ्री में तो ले लेते है लेकिन उसका पूरी तरह से उपयोग नहीं कर पाते है. जिससे लगभग आधा लीटर पानी ज्यादातर बोतल में फेक दिया जाता है. इससे बर्बादी को बचाने के लिए रेलवे ने अब राजधानी एक्सप्रेस , शताब्दी एक्सप्रेस और वन्दे भारत एक्सप्रेस जैसे प्रीमियम ट्रेन में 500ml रेल नीर की बोतल दी जाएगी.
रेलवे ने यह फैसला लिया है ताकि ट्रेनों में पानी की बर्बादी को कम किया जा सके। रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों की सुविधा को महत्व देते हुए उन्हें पानी का महत्वा के बताया है. अब हर यात्री को 500 मिलीलीटर की एक रेल नीर पैकेज्ड ड्रिंकिंग वॉटर की बोतल मिलेगी। यात्रियों से कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लिया जाएगा।