भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) बनना कोई आसान बात नहीं है. लोग 16-16 घंटे लगातार पढ़ते है तब जाकर UPSC परीक्षा पास करने ला लायक हो पाते है. इसमें साधारण योग्यता से काम नहीं चलता है इस पदवी को हासिल करने के लिए महायोग्यता की आवश्यकता होती है. आईएएस प्रियंका गोयल को कुल पांच बार फेलियर का सामना करना पड़ा.
आईएएस अधिकारी प्रियंका गोयल खुद बताती है की जो व्यक्ति इस परीक्षा को पास करना चाहता है उनको कभी हार नहीं माननी चाहिए. चाहे परिस्तिथि कैसी भी हो निरंतर मेहनत करनी चाहिए. आईएएस अधिकारी प्रियंका गोयल दिल्ली यूनिवर्सिटी की स्टूडेंट रही है. वो केशव महाविद्यालय से अपनी पढ़ाई की है और बी.कॉम की डिग्री प्राप्त की है.
बी.कॉम डिग्री मिलने के तुरंत बाद प्रियंका गोयल ने UPSC की तैयारी शुरू कर दिया था. वो लगातार पांच बार फेल होती रही. उनका तो प्री में क्लियर नहीं हो रहा था. लेकिन जिसको खुद पर विश्वास होता है वो आखिरी दम तक लड़ते है वो कामयाबी पाते है. ऐसा ही हुआ प्रियंका गोयल के साथ.
उनको छठी बार में UPSC में सफलता मिली. उनका आल इंडिया रैंक 369 आया था. प्रियंका गोयल के सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। उनकी सफलता के कारण उन्हें एक सामाजिक और आर्थिक परिवर्तन का एक प्रतीक माना जाता है जिससे लोग प्रेरित होते हैं।