भारत में रेल यात्रा को नया आयाम मिलने वाला है. पुरे देश के सभी देश वासी वन्दे भारत के स्लीपर ट्रेन की प्रतीक्षा कर रहे है. वन्दे भारत अभी सिर्फ चेयर कार में चलाया गया है. लेकिन अब जल्दी ही वन्दे भारत स्लीपर ट्रेन शुरू होने वाली है. दिल्ली से कुल 3 रूट पर वन्दे भारत स्लीपर ट्रेन सबसे पहले चलाया जायेगा. जिसमे दिल्ली से श्रीनगर, दिल्ली से मुंबई और दिल्ली से चेन्नई रूट शामिल है. आज हम बात करेंगे दिल्ली से श्रीनगर वाली वन्दे भारत स्लीपर ट्रेन के बारे में. जानकारी यह मिल रही है की यह ट्रेन नई दिल्ली से श्रीनगर के बीच 800 किमी की दूरी केवल 13 घंटे में पूरी करेगी. इस ट्रेन की रफ़्तार अधिकतम 160 किमी/घंटे होगी.

दिल्ली से श्रीनगर मौजूदा समय में इस दूरी को तय करने में लगभग 20 घंटे लगते हैं लेकिन वंदे भारत स्लीपर ट्रेन इस यात्रा को तेज़ और मात्र 13 घंटे में पूरा हो पायेगी. ख़बरों के अनुसार अनुमना यह है की वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का परिचालन नई दिल्ली से रात 7:00 बजे शुरू होगा और अगले दिन सुबह 8:00 बजे श्रीनगर पहुंचेगी. वन्दे भारत स्लीपर ट्रेन खासतौर पर लंबी दूरी और रात भर की यात्रा के लिए डिज़ाइन की गई है. इस ट्रेन का निर्माण अत्याधुनिक ट्रेन भारत की प्रमुख कंपनी बीईएमएल (BEML) द्वारा किया गया है. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन के तहत भविष्य में दिल्ली-मुंबई और दिल्ली-चेन्नई जैसे प्रमुख मार्गों पर भी परिचालन शुरू किया जाएगा. इस पर जोर शोर से काम चल रहा है. दिल्ली-मुंबई के बीच यात्रा समय को घटाकर मात्र 12 घंटे करने की योजना है. इसी तरह, दिल्ली-चेन्नई रूट पर भी यह ट्रेन यात्रा समय को कम करने में मदद करेगी.

दिल्ली श्रीनगर वन्दे भारत स्लीपर ट्रेन का स्टॉप कुछ इस प्रकार होंगे

अम्बाला कैंट जंक्शन
लुधियाना जंक्शन
Kathua
जम्मू तवी
श्री माता वैष्णो देवी कटरा
संगलदान
बनिहाल
किराया (टिकट मूल्य):
AC 3 Tier (3A): ₹2,000 (लगभग)
AC 2 Tier (2A): ₹2,500 (लगभग)
AC First Class (1A): ₹3,000 (लगभग)