Delhi-Meerut RRTS Corridor Update : रैपिड रेल ट्रांजिट के दिल्ली स्थित सराय काले खां स्टेशन पुरे भारत का सबसे शानदार स्टेशन में गिना जायेगा. सराय काले खां दिल्ली का ऐसा स्टेशन होगा जिसमे सभी आधुनिक सुविधा आपके फिंगर टिप पर उपलब्ध होगा. National Capital Region Transport Corporation (NCRTC) के द्वारा बनाया जाने वाला यह रैपिड रेल स्टेशन अपने कंस्ट्रक्शन के अंतिम दौर में है.
सराय काले खां स्टेशन की कुल लम्बाई 215 मीटर है वहीँ इसकी चौराई 50 मीटर और 15 मीटर इसकी उचाई है. इसमें एक ही फ्लोर पर चार रेल ट्रैक के साथ 6 प्लेटफार्म होंगे. जहाँ से मेरठ के लिए रैपिड रेल पकड़ी जा सकेगी. यहाँ से कुल तीन कॉरिडोर पर केलिए ट्रेन मिलेगी. पहला दिल्ली-गाज़ियाबाद-मेरठ दूसरा दिल्ली-एसएनबी और तीसरा दिल्ली-पानीपत कॉरिडॉर.
Multi-Modal Hub at Delhi’s RRTS: सराय काले खां आरआरटीएस स्टेशन से बस अड्डे (वीर हकीकत राय) की दुरी मात्र 85 मीटर है. यह एक मल्टी मॉडल रेलवे स्टेशन होगी. बिना स्टेशन परिसर से बाहर गए एक ही कैंपस से सराय काले खां स्टेशन से दिल्ली मेट्रो, ISBT बस और भारतीय रेल तीनो के लिए यात्रा की सुविधा उपलब्ध होगी.
इस स्टेशन पर कॉनकोर्स और प्लेटफॉर्म बन कर तैयार है. अब फिनिशिंग का काम भी कम्पलीट होने को है. ट्रेन के दौड़ने के लिए लोहे का ट्रैक बिछाने का काम शुरू होने वाला है. रेलवे के यात्री के लिए मात्र 280 मीटर की दुरी पर निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन है. साथ ही मात्र 70 मीटर की दुरी पर दिल्ली का शानदार रिंग रोड है. इस रैपिड रेल स्टेशन पर 14 लिफ्ट और 18 एस्केलेटर लगाए जा रहे है। साथ ही कॉनकोर्स लेवल से प्लेटफॉर्म पर आने जाने के लिए 4 एस्केलेटर्स लगाए जा चुके हैं।