दिल्ली से मेरठ जाना एक समय में दिल्ली दूर लगता था. रोजाना नौकरी पेशा वाले लोगो को मेरठ से दिल्ली , गाजियाबाद, नॉएडा या ग्रेटर नॉएडा आने-जाने में पसीना छुट जाता था. लेकिन बीते वर्ष अक्टूबर 2023 में दिल्ली मेरठ रैपिड रेल के शुरुआत करके इन सभी समस्या को एक बार में ख़त्म कर दिया गया. अब इस रेल कॉरिडोर को नमो भारत ट्रेन के नाम से जाना जाता है.
वतर्मान में नमो भारत ट्रेन से रोजाना मोदीनगर नार्थ से दिल्ली के साहिबाबाद तक का सफ़र कर रहे है. इससे करीब 12 से 15 हजार लोग रोज सफ़र करते है. लेकिन समय आ गया है की अब इस रैपिड रेल का विस्तार आगे मेरठ का किया जाए.
मिली जानकारी के अनुसार इस रेल रूट के मोदीनगर से मेरठ तक का वायाडक्ट का निर्माण कार्य पूरा हो चूका है. साथ ही इस पर रेल ट्रेन बिछाने का भी काम ख़त्म कर लिया गया है. वर्तमान में इन दोनों स्टेशन के बिच (मोदीनगर नार्थ और मेरठ साउथ ) के बिच सिग्नल सिस्टम का काम जोर शोर से चल रहा है . इसे भी जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा. साथ ही मेरठ साउथ स्टेशन का काम भी अब 2-3 दिन में पूरा हो जायेगा. यहाँ अंत का फिनिशिंग वर्क चल रहा है.
जैसे ही सभी वर्क डन होगा वैसे ही आला अधिकारी इस रूट का निरीक्षण करेंगे और फिर कुछ दिनों का ट्रायल रन के बात इस रैपिड रेल नमो भारत मोदीनगर से मेरठ को जनता के लिए शुरू कर दिया जायेगा. ऐसा लग रहा है की अगले महीने से नमो भारत ट्रेन अब गाजियाबाद से डायरेक्ट मेरठ के लिए रवाना होगी.
आपको बता दें की नमो भारत ट्रेन की यात्रा का अभियान अक्टूबर 2023 में गाजियाबाद में साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक के 17 किमी. लंबे रूट के साथ शुरू किया गया था. फिर उसके कुछ ही महीने बाद मार्च में साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ के बीच 34 किमी. लंबे रूट पर यात्रियों के लिए यात्रा का आरंभ किया गया। अब नमो भारत ट्रेन को मेरठ साउथ स्टेशन तक विस्तारित किया जा रहा है।