Success Story : अगर आपको जीवन में कुछ पाना है तो मेहनत करने के अलावा कोई और दूसरा विकल्प है ही नहीं. यही एक सबसे आसान रास्ता है जिससे आप जीवन में जो चाहो वो पा सकते है. दिल्ली एनसीआर इलाके के जुड़वाँ भाई आरव भट और आरुष भट ने अपनी मेहनत के बदौलत ही JEE (Joint Entrance Examination) में सफल हो गए है.
बता दें की आरव भट को आल इंडिया रैंक तीसरा प्राप्त हुआ है वहीँ उनके भाई को 5660वां रैंक प्राप्त हुआ है. दोनों भाई गुरुग्राम के सेक्टर- 69 के रहने वाले है. बचपन से ही दोनों भाई को IIT दिल्ली में पढने का शौक था. शुरू से ही दोनों ही गणित विषय में अच्छे रहे है साथ ही कंप्यूटर साइंस सब्जेक्ट भी उन दिनों की रूचि में शामिल है.
माँ कांति भट का कहना है की दोनों भाई ने बहुत मेहनत की है. सुबह के 8 बजे से लेकर रात के 9 बजे तक पढ़ते थे. उन्होंने आगे कहा की उन दोनों के द्वारा की गई कठिन परिश्रम को देख कर मुझे तो विश्वाश था की दिनों का JEE में पास हो जायेंगे और उनका दाखिला IIT में हो जायेगा.
सफलता कैसे मिली के जवाब में दोनों भाई ने कहा की आप बिना कुछ भी सोचे समझे अपने काम में लग जाओ. ये भी मत देखो की दुनिया में क्या हो रहा है. बस आप जब सुबह उठो तो सिर्फ आपको आपका काम दिखना चाहिए. आपको सफ़लत जरुर मेलेगी.