दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) अपने फेज 4 के तहत कई मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण कर रहा है. इस कड़ी में गोल्डन लाइन भी एक प्रमुख लाइन है. दरअसल इस लाइन का नाम पहले सिल्वर लाइन था लेकिन अब इसका नाम बदल कर गोल्डन लाइन कर दिया गया है. यह लाइन दिल्ली के एरोसिटी से तुगलकाबाद तक की यात्रा करेगी.
मालूम हो की इस गोल्डन लाइन एरोसिटी से तुगलकाबाद वाली लाइन की कुल लम्बाई 23.622 किमी होगी. इस मेट्रो कॉरिडोर में कुल 16 मेट्रो स्टेशन होंगे. सभी मेट्रो स्टेशन के नाम निचे दिए गये है.
गोल्डन लाइन पर निम्नलिखित प्रमुख स्टेशन होंगे:
दिल्ली एरोसिटी
महिपालपुर
वसंत कुंज
किशनगढ़
छतरपुर
छतरपुर मंदिर
इग्नू
नेब सराय
साकेत जी-ब्लॉक
अंबेडकर नगर
खानपुर
संगम विहार – तिगड़ी
आनंदमयी मार्ग जंक्शन
तुगलकाबाद रेलवे कॉलोनी
तुगलकाबाद
इस गोल्डन लाइन मेट्रो की कुल लम्बाई 23.622 किमी है. जिसमे से यह लाइन 4.279 किमी एलिवेटेड बन रही है और 19.343 किमी भूमिगत यानि अंडरग्राउंड बन रही है. दरअसल यहाँ कोई सोने की मेट्रो नहीं चलेगी बल्कि इस मेट्रो कॉरिडोर का नाम गोल्डन मेट्रो रखा गया है. जैसे दुसरे लाइन का नाम है ग्रीन लाइन, ब्लू लाइन, रेड लाइन, मेजेंटा लाइन वैसे ही इस कॉरिडोर की कलर सिंबल होगी गोल्ड कलर की.