दोस्तो हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी है हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए बहुत अच्छे प्लेयर बन चुके हैं उन्होंने भारतीय टीम मे अब t20 के कप्तानी भी करते है हार्दिक पांड्या ने अपनी मेहनत और काबिलियत की वजह से हार्दिक पांड्या ने इतना बड़ा मुकाम हासिल किया उनके लिए एक समय ऐसा था कि उसको खाना खाने के लिए पैसे नहीं थे एवं वह ₹5 का आम जुस पीकर गांव मोहल्ले में जाकर क्रिकेट खेलते थे आज हार्दिक पांड्या ने अपने मेहनत के दम पर इतना बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है.

hardik

हार्दिक पांड्या ने अपने भाभी के बारे में कहा है कि वह बेहद खूबसूरत है लेकिन हम उसे अपनी बड़ी बहन की तरह मानते हैं हार्दिक पड्या की भाभी का नाम पंखुड़ी शर्मा है जो कि देखने में बहुत खूबसूरत लगती है पंखुड़ी शर्मा को अक्सर लोग पहले सोशल मीडिया में डांस का रिल बनाकर डालते देखा है.

image 67

इसके डांस के बहुत सारे लोग दीवाने हैं जिससे इसका फैन फॉलोइंग भी बहुत ज्यादा रहता है इनके नए डांस को देखने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं उनके हर एक डांस का वीडियो जिसमें लाखों की संख्या में व्यूज रहते हैं जिससे उसकी बहुत अच्छी कमाई भी हो जाती है और वह इतनी खूबसूरत है कि कोई बॉलीवुड एक्ट्रेस से कम नहीं लगती है.

2020 9image 12 29 239455316ggf

हार्दिक पांड्या का एक बड़े भाई है जिसका नाम कुणाल पांड्या है कुणाल पांड्या एक भारतीय क्रिकेटर है उन्होंने भारत के लिए बाएं हाथ की अच्छी गेंदबाजी करते हैं और बाएं हाथ की एक खतरनाक बल्लेबाजी भी करते हैं.

hardik sixteen nine 1

उन्होंने अपनी शादी साल 2017 में पंखुड़ी शर्मा से की है इन दोनों को एक बेटा भी है जिसका नाम कबीर कुणाल पांड्या रखा है कुणाल पांड्या ने टीम इंडिया मे टी20 और वनडे मेंच में डेब्यू कर चुके हैं और वह आईपीएल की शुरुआत में पहले मुंबई की ओर से खेलते थे लेकिन अब लखनऊ सुपर जायंट्स के उप कप्तान हैं

image 66

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...