दिल्ली एनसीआर में आये दिन ट्रैफिक जाम की समस्या होती रहती है. नॉएडा एक कमर्शियल शहर है. यहाँ बहुत से बहुराष्ट्रीय कंपनी है. जिसमे नॉएडा , ग्रेटर नॉएडा , गाजियाबाद और दिल्ली के लोग काम करने जाते है. इसी वजह से अक्सर ट्रैफिक की समस्या आती रहती है. इसी से निजात पाने के लिए दिल्ली और एनसीआर के अथॉरिटी लगातार नई-नई प्रोजेक्ट पर काम करती रहती है.
बता दें की नॉएडा सेक्टर 102 के पास भंगेल नमक जगह पर एक और नई एलिवेटेड रोड बन रही है. बताया जा रहा है की यह नॉएडा के सबसे प्रमुख रोड है. यहाँ से सबसे ज्यादा ट्रैफिक निकलती है. अगाहपुर से एनपीईजेड के बीच यहाँ भंगेल में यह एलिवेटेड रोड बन रहा है. यह रोड कुल 4.5 किलोमीटर का है. नॉएडा सेक्टर 102 के पास बन रहे इस पुल को बनने में 468 करोड़ रूपये का खर्च आ रहा है. नॉएडा अथॉरिटी इस भंगेल रोड को दो सालों से बना रही है. लगता है इसे दिसम्बर तक पूरा कर लिया जायेगा.
नॉएडा के इस एलिवेटेड रोड में चार लूप होंगे. प्रत्येक लूप नॉएडा के कई सेक्टर और गाँव में जाकर उतरेंगे. एक लूप नॉएडा सेक्टर 49 को जोड़ेगा. तो दूसरा लूप नॉएडा सेक्टर 101 को जोड़ेगा. वहीँ लूप नंबर 3 नॉएडा सेक्टर 47 के लिए होगा तो लूप 4 नॉएडा सेक्टर 110, 107 के आसपास के लोगों के लिए होगा.
ग्रेटर नॉएडा वेस्ट ( नॉएडा एक्सटेंशन ) पर्थला फ्लाईओवर बन रहा है. ग्रेटर नॉएडा वेस्ट का यह महत्वपूर्ण ओवर ब्रिज होगा जिसका काम लगभग 50 प्रतिशत से ऊपर हो गया है. पर्थला फ्लाईओवर में कुल 6 लेन होंगे. ग्रेटर नॉएडा का यह पर्थला फ्लाईओवर कुल 600 मीटर का है. इसको बनाने में कुल 80 करोड़ रूपये लगेंगे.
इन दोनों प्रोजेक्ट के बन जाने से निम्नलिखित जगहों के लोगो को डायरेक्ट लाभ होगा.
दिल्ली , न्यू अशोक नगर, गौतम बुद्ध नगर, नॉएडा , ग्रेटर नॉएडा, गाजियाबाद, लालकुआ, मयूर विहार, लक्ष्मी नगर, कर्कार्दुम्मा, आनंद विहार, DND फ्लाईओवर, चिल्ला गाँव, पटपड़गंज, त्रिलोकपुरी.
नॉएडा सेक्टर – 1 , नॉएडा सेक्टर – 2 ,,नॉएडा सेक्टर – 3 , नॉएडा सेक्टर – 4 , नॉएडा सेक्टर – 5 , नॉएडा सेक्टर – 6 , नॉएडा सेक्टर – 7 , नॉएडा सेक्टर – 8 , नॉएडा सेक्टर – 9 , नॉएडा सेक्टर – 10, नॉएडा सेक्टर – 11 , नॉएडा सेक्टर – 12 , नॉएडा सेक्टर – 13 , नॉएडा सेक्टर – 14 , नॉएडा सेक्टर – 15 , नॉएडा सेक्टर – 16 , नॉएडा सेक्टर – 17 , नॉएडा सेक्टर – 21 , नॉएडा सेक्टर – 31 , नॉएडा सेक्टर – 32 , नॉएडा सेक्टर – 101 , नॉएडा सेक्टर – 105 , नॉएडा सेक्टर – 107 , नॉएडा सेक्टर – 111 , नॉएडा सेक्टर – 106 , नॉएडा सेक्टर – 147 , नॉएडा सेक्टर – 137 , नॉएडा सेक्टर – 138 , गौर सिटी 1, गौर सिटी 2, ग्रेटर नॉएडा नॉएडा एक्सटेंशन , सुपरटेक एकोविलेज.