दिल्ली एनसीआर में अब ट्रैफिक नियम का उल्लंघन करने वाले की खैर नहीं है. पुरे शहर में जगह जगह ट्रैफिक जांच जारी है. लाल बत्ती पर जल्दबाजी से रोड क्रॉस करने वाले वाहनों पर लगातार जुरमाना ठोका जा रहा है. खासकर लाल बत्ती के क्रॉसिंग्स पर स्टॉप लाइन से आगे बढ़ने वालों पर ट्रैफिक स्टाफ की पैनी नजर है. जैसे आपका वहां उस लाइन को क्रॉस करेगा. वैसे ही चालान कर दिया जायेगा.
ये सभी निगरानी CCTV कैमरे से की जा रही है. जहाँ – जहाँ कैमरा नहीं लगा है वहां पर खुद ट्रैफिक वाले खड़े है. मिली जानकारी के अनुसार पिछले वर्ष स्टॉप लाइन क्रॉस करने वालों में 1,05,317 का चालान कर दिया गया था. वहीँ इस वर्ष अभी तक 1,26,984 का चालान किया जा चूका है. अक्सर देखा जाता है की लाल बत्ती होते ही लोग अपना वहां स्टॉप लाइन को क्रॉस करके आगे खड़ी कर देते है. जिससे पैदल रोड पार कर रहे लोगो को काफी परेशानी उठानी पड़ती है.
अब से इस तरह के ट्रैफिक उल्लंघन को नियंत्रण में ले लिया गया है. बड़ी संख्या में दो-पहिया और तीन पहिया वाहन चालान के चपेट में आ गए है. ई-रिक्शा को सख्त हिदायत दी गई है की वे अपने वाहन को कतार में खड़ी करें.
आपको बता दें की शराब पीकर ड्राइविंग करने और इमरजेंसी वाहनों जैसे एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और पीसीआर वाहन का रास्ता रोकने वालों को दस हजार का जुरमाना है. साथ में ड्राईवर का लाइसेंस भी कैंसिल कर दिया जायेगा. वहीँ अगर यही ट्रैफिक का नियम दुबारा तोड़ते हुए पकड़ा गया तो फिर से 15 हजार का चालान किया जायेगा.