कई बार आपने अपने दोस्तों के साथ घुमने जाने का प्लान बनाया होगा लेकिन उन सभी प्लान का बाद में क्या हुआ ये तो आप जानते ही होंगे. बस प्लान पर प्लान बनाओ और कैंसिल कर दो. सच में अजीब दोस्त होते है हमारे. कभी उनके पास घुमने का समय नहीं होता तो कही हमारे पास घुमने का समय नहीं होता. जो भी हो प्लान तो सक्सेस होता ही नहीं. लेकिन आज जो हम आपने लिए प्लान लेकर आये है ये जरुर पूरा होगा. तो क्योकि यहाँ घुमने के लिए बहुत समय की जरुरत नहीं और आर्थिक लोड भी नहीं.

ये सभी टूरिस्ट प्लेस दिल्ली से सिर्फ आधे से एक घंटे के ड्राइविंग डिस्टेंस पर है. आप सेम डे में जाकर पूरा परिवार या अपने दोस्तों के साथ लौट सकते है. साथ ही इसमें ज्यादा खर्च भी नहीं होगा. सब अंडर बजट ही होगा.

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम है : Pratapgarh Farms में Day Out

Adventure activities Pratap garh farms

Pratapgarh Farms परिवार या फ्रेंड्स ग्रुप के घुमने के लिए काफी शानदार आप्शन है. यह शानदार टूरिस्ट प्लेस दिल्ली से मात्र 50 किलोमीटर दूर है. यहाँ आप एक दिन में घूम कर शाम को घर भी आ सकते है. यह हरियाणा का सबसे फेमस Farms & Resort है. यह सुबह 9 बजे से शाम के 5 बजे तक खुला रहता है. यहाँ पर गाँव की समृद्ध संस्कृति, खेल, कृषि गतिविधियाँ और कुछ खास हरियाणा की परंपराएँ के बारे में जानने का मौका मिलता है.

ac8 1024x512 1

इस फार्म में बहुत से ऐसे एक्टिविटी आपको करने को मिलेंगे. साथ ही यहाँ सभी तरह के स्वादिस्ट भोजन मिलता है वो भी काफी किफायती दर पर. यहाँ पर इस जगह की स्थानीय संस्कृति को उजागर करने का मौका मिलता है. खाने के बारे में बात करे तो यहाँ पर बाजरे की खिचड़ी, कढ़ाही दूध जैसे लज़ीज़ वयंजन आपके सामने पड़ोसे जायेंगे.

अगर आप अपने कार से जाना चाहते है तो आप दिल्ली से गुरुग्राम होते हुए झज्जर पहुचे फिर वहां से लगभग 8 किलोमीटर की डिस्टेंस पर यह प्रतापगढ़ फार्म है. अगर आप बस से जाना चाहते है तो सबसे पहले किसी भी बस अड्डे से झज्जर के लिए बस पकड लें फिर वहां से ऑटो या कैब करके आप इस शानदार फार्म पहुच सकते है.

Rishav Roy, a journalist with four years of expertise, excels in content writing, news analysis, and cutting-edge ground reporting. His commitment to delivering accurate and compelling stories sets him...