देश भर के करोडो टेलीकॉम यूजर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी अ रही है. भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने एक नया परामर्श पत्र जारी किया है. परामर्श पत्र में यह कहा गया है की सभी टेलकॉम कंपनी एक सस्ता रिचार्ज प्लान पर एक बार फिर से विचार करे. परामर्श पत्र टेलकॉम कंपनी जियो, एयरटेल, वीआई और बीएसएनएल के रिचार्ज प्लान्स के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव मांगे गए हैं.
TRAI के इस नए परामर्श पत्र के तहत यह कहा गया है की वर्तमान समय के सभी रिचार्ज प्लान डाटा और OTT पर आधारित है. लेकिन हमारे यहाँ बहुत से ऐसे यूजर है जिनको डाटा और OTT की जरुरत नहीं है. इसीलिए TRAI ने कहा है की सभी टेलकॉम कंपनी अपने शेयर होल्डर से इस बात पर विचार विमर्श करे और एक सस्ता रिचार्ज प्लान लांच करें जिसमे सिर्फ कालिंग और SMS की सुविधा उपलब्ध हो.
हालाकिं अभी तक कंपनी के तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है . लेकिन अनुमान यह लगाया जा रहा है की अगर Jio, Airtel, BSNL और Vi इस पर राजी हो जाते है तो एक 129 रुपये का नया रिचार्ज प्लान लॉन्च हो सकता है. जिसमे सिर्फ कालिंग की फैसिलिटी होगी और 100 SMS भी मिलेंगे. और इसकी वैलिडिटी 28 दिन की हो सकती है. यह प्लान उन उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत साबित हो सकता है जो सीमित बजट में अधिक सुविधाओं की तलाश में रहते हैं.
TRAI ने सभी टेलकॉम कंपनी से 16 अगस्त तक जवाब माँगा है. अगर सभी कंपनी इस पर सहमती दे देती है तो एक ऐसा रिचार्ज प्लान होगा जो काफी सस्ता होगा. इसमें डाटा नहीं होगा . इस प्लान के जरिये आप सिर्फ कालिंग और sms भी कर पाएंगे.