फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे: फरीदाबाद से नोएडा-ग्रेटर नोएडा , दिल्ली और बल्लभगढ़ आने-जाने वालों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है. इन चारो शहरों को अब एक एक्सप्रेसवे से जोड़ने का काम शुरू हो चूका है. फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे हरियाणा के फरीदाबाद से नॉएडा में बन रहे जेवर एयरपोर्ट के लिए कनेक्टिविटी मिल जाएगी. वतमान में फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे का काम शुरू हो चुका है.
यह शानदार नया एक्सप्रेसवे 6 लेन का होगा . आपको बता दें की वर्तमान में बल्लभगढ़ से नॉएडा जेवर जाने में लगभग 90 किलोमीटर का फासला तय करना होता है. जिसमे लगभग 2 घंटे से भी अधिक का समय लगता है. लेकिन अब फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे के बन जाने से यह दुरी घटकर मात्र 31 किमी की रह जाएगी. और इसके मात्र 15 मिनट में पूरा कर लिया जायेगा.
इस परियोजना के जून 2025 तक पूरा होने की संभावना बताई जा रही है. फ़िलहाल काम काफी तेजी से चल रहा है. इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से एनसीआर के चार शहरों – दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद – के निवासियों को जेवर एयरपोर्ट तक पहुंचने में घंटों नहीं बल्कि मिनटों का समय लगेगा. इसके अलावा सबसे खास बात यह है की यह 6 लेन एक्सप्रेसवे दिल्ली के इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी एक विकल्प प्रदान करेगा.
मिली जानकारी के अनुसार यह 31.425 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेसवे फरीदाबाद में सेक्टर 65 के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर लिंक रोड जंक्शन से शुरू होगा. इस प्रोजेक्ट के पूरा होने से इस रूट पर आने वाली सभी इलाकों के रियल एस्टेट की कीमतों में 40% तक की वृद्धि हो सकती है.
फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे के निर्माण में करीब 2,414.67 करोड़ रुपए की लागत आने वाली है. यह जून 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है . फरीदाबाद-जेवर एक्सप्रेसवे का निर्माण एनसीआर के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम है. इसके पूरा होने के बाद यातायात और परिवहन की सुविधाओं में सुधार होगा और लोगों की यात्रा अधिक सुविधाजनक और तेज होगी.