IAS Aishwaryam Prajapati : पढ़ते वक्त बार-बार घडी देखने से अच्छा है पढाई पर ध्यान लगाया जाये. अक्सर हम पढ़ते वक्त घडी के तरफ देखते रहते है की कितना समय से पढाई हो रही है या कितना टाइम हो गया. ऐसे में पढाई से हमारा चित्त विमुख हो जाता है. ऐसा कहना है उत्तर प्रदेश के UPSC परीक्षा पास करने वाली ऐश्वर्यम प्रजापति का. ऐश्वर्यम प्रजापति ने UPSC 2023 में आल इंडिया 10 रैंक प्राप्त किया.
ऐश्वर्यम प्रजापति उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के कोल्हुई क्षेत्र के बहदुरी बाजार ग्राम पंचायत मैनहवा के टोला मंझरिया की रहने वाली है. उनका मानना है की एक बार पढ़ लेने के बाद उसका रिवीजन करना बहुत जरुरी होता है. साथ है एक टाइम फ्रेम में आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस करते रहने की जरुरत होती है. एक सही रूटीन में पढाई करना चाहिए और धैर्य रखना चाहिए.
आपको बता दें की ऐश्वर्यम प्रजापति एक प्रोफेसर भी है. वो लखनऊ विश्वविद्यालय में प्रोफेसर है. उनकी प्रारंभिक शिक्षा लखनऊ के रानी लक्ष्मी बाई मेमोरियल सीनियर सेकेंड्री स्कूल में हुई है. उसके बात उन्होंने ने इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री हासिल किया है. उन्होंने कई वर्ष तक जॉब भी किया है. बाद में उनको सिविल सेवा में जाने का मन हुआ था.
ऐश्वर्यम की सफलता उनकी मेहनत और सही मार्गदर्शन ही उनकी सफलता का राज है. साथ ही तैयारी में ध्यान केंद्रित करने की कार्यशैली का परिणाम है की वो AIR रैंक 10 लाइ है. उन्होंने अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए निरंतर प्रयास किया और सफलता को हासिल किया।