रोजाना जॉब के लिए दिल्ली से नॉएडा यात्रा करने वालों के लिए यह एक बड़ी खबर है. आपको बता दें की नॉएडा बोटेनिकल गार्डन से नॉएडा सेक्टर 142 की बिच अब कुल आठ नए मेट्रो स्टेशन बनेंगे. दिल्ली मेट्रो का यह एक्वा लाइन है जो नॉएडा को जोड़ती हुई इंदिरा गाँधी एअरपोर्ट टर्मिनल एक तक जाएगी.
ये एक्वा लाइन मेट्रो लाइन नॉएडा के कई सेक्टर जैसे सेक्टर 44,45,97,99,100,104,105,108,93 में अपनी सुविधा देगी. इधर के लोगो को दिल्ली आना जाना अब आसान हो जायेगा. दिल्ली एक्वा लाइन के लिए इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 2254.35 करोड़ रुपये है।
बता दें की मेट्रो के परियोजना के बन जाने से मेट्रो के यात्री अब मजेंटा लाइन होते हुए डायरेक्ट एअरपोर्ट के टर्मिनल एक T1 आसानी से पहुच सकते है. अधकारियों ने इसकी जानकारी दे दी है. और योजना को भी पारित कर दिया है.
इस एक्वा लाइन की कुल लम्बाई 11.5 किलोमीटर है. इसमें कुल 8 शानदार मेट्रो स्टेशन बनाये जा रही है. ऐसा माना जा रहा ही की करीब 80 लाख मेट्रो यात्री को इससे डायरेक्ट लाभ मिलेगा. यात्रियों को बॉटनिकल गार्डन मेट्रो स्टेशन से एक्वा लाइन और बसों के साथ आसानी से आदान-प्रदान करने का मौका मिलेगा।